मंडी: दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में एहतियात के तौर पर कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में मंडी में संपन्न हुए शिवरात्रि मेले की व्यापारिक गतिविधियों को प्रशासन की तरफ से बंद करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों के तहत अब पड्डल मैदान को स्थानीय प्रशासन खाली कराने में जुटा हुआ है.
इसके तहत शनिवार को मंडी पुलिस ने पड्डल मैदान के सभी गेटों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही मुख्य रास्तों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. पड्डल मैदान में लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. पड्डल मैदान में व्यापारिक अवधी समाप्त होने पर भी व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
कॉलेज के छात्र-छात्राओं के आई कॉर्ड भी चेक किए जा रहे हैं. शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पड्डल मैदान पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पड्डल में भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन के निर्देशों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मंडी जिला में आयोजित होने वाले होने वाले मेलों पर संकट के बादल छा गए हैं और कई कार्यक्रम भी स्थगित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: क्लर्क और अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित, योग्य उम्मीदवार न मिलने से एक पद खाली