ETV Bharat / state

पांगणा में खोला जाए पीएनबी का एटीएम, जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया ने उठाई मांग - mandi news

करसोग की उप तहसील पांगणा में पंजाब नेशनल बैंक का कोई एटीएम न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए क्षेत्र में एटीएम खोले जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. यहां पर पीएनबी व ग्रामीण बैंक के अनेकों उपभोक्ता है. जिन्हें सैलरी, पेंशन व अन्य प्रकार की नगदी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

pnb-atm-to-be-opened-in-pangana-karasog
concept image
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 3:44 PM IST

मंडीः करसोग की उप तहसील पांगणा में पंजाब नेशनल बैंक का कोई एटीएम न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए क्षेत्र में एटीएम खोले जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील करसोग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पांगणा में पंजाब नेशनल बैंक का कोई एटीएम न होने से साथ लगती करीब 10 पंचायत के लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

पीएनबी उपभोक्ता परेशान

यहां नजदीक में पीएनबी का कोई एटीएम नहीं है.जाछ में काफी समय पहले एक एटीएम था वह भी कुछ वर्षों से बंद पड़ा है. यहां पर पीएनबी व ग्रामीण बैंक के अनेकों उपभोक्ता है. जिन्हें सैलरी, पेंशन व अन्य प्रकार की नगदी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम से की बात

एटीएम की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य चुराग-पांगणा चेतन गुलेरिया ने पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम मंडी से बात की, जिसे लेकर एलडीएम ने इसी महीने करसोग का दौरा करने का भरोसा दिया. इस दौरान पांगणा में एटीएम को लेकर सर्वे भी किया जाएगा.

30,000 की आबादी को आ रही समस्या

उप तहसील पांगणा में एक पीएनबी एटीएम खुलना बहुत जरूरी है, ताकि क्षेत्र की करीब 30,000 की आबादी को नगदी की समस्या से न जूझना पड़े. जिला परिषद सदस्य ने एलडीएम से उक्त विषय पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द पांगणा में एटीएम खोलने की कार्रवाई शुरू करने की मांग की है. बता दें कि व्यापार मंडल पांगणा ने भी पिछले महीने एलडीएम से पत्र के माध्यम से एटीएम खोलने की मांग उठाई थी.

जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया ने बताया

जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया ने बताया कि पांगणा में पीएनबी के एटीएम खोले जाने की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा पांगणा में 30 हजार आबादी के लिए एटीएम खोला जाना बहुत जरूरी है. ताकि लोगों को घर-द्वार पर सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

मंडीः करसोग की उप तहसील पांगणा में पंजाब नेशनल बैंक का कोई एटीएम न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए क्षेत्र में एटीएम खोले जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील करसोग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पांगणा में पंजाब नेशनल बैंक का कोई एटीएम न होने से साथ लगती करीब 10 पंचायत के लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

पीएनबी उपभोक्ता परेशान

यहां नजदीक में पीएनबी का कोई एटीएम नहीं है.जाछ में काफी समय पहले एक एटीएम था वह भी कुछ वर्षों से बंद पड़ा है. यहां पर पीएनबी व ग्रामीण बैंक के अनेकों उपभोक्ता है. जिन्हें सैलरी, पेंशन व अन्य प्रकार की नगदी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम से की बात

एटीएम की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य चुराग-पांगणा चेतन गुलेरिया ने पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम मंडी से बात की, जिसे लेकर एलडीएम ने इसी महीने करसोग का दौरा करने का भरोसा दिया. इस दौरान पांगणा में एटीएम को लेकर सर्वे भी किया जाएगा.

30,000 की आबादी को आ रही समस्या

उप तहसील पांगणा में एक पीएनबी एटीएम खुलना बहुत जरूरी है, ताकि क्षेत्र की करीब 30,000 की आबादी को नगदी की समस्या से न जूझना पड़े. जिला परिषद सदस्य ने एलडीएम से उक्त विषय पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द पांगणा में एटीएम खोलने की कार्रवाई शुरू करने की मांग की है. बता दें कि व्यापार मंडल पांगणा ने भी पिछले महीने एलडीएम से पत्र के माध्यम से एटीएम खोलने की मांग उठाई थी.

जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया ने बताया

जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया ने बताया कि पांगणा में पीएनबी के एटीएम खोले जाने की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा पांगणा में 30 हजार आबादी के लिए एटीएम खोला जाना बहुत जरूरी है. ताकि लोगों को घर-द्वार पर सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.