मंडीः देशभर में रविवार को जनता कर्फ्यू को भरपूर समर्थन मिला है. शाम 5 बजे लोगों ने थाली, ताली और घंटी बजाकर कोरोना से बचाव और आपातकालीन सेवाएं देने वाले लोगों का अभिनंदन किया गया. जिला मंडी के सुंदरनगर में भी लोगों ने कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का अभिनंदन किया.
सुंदरनगर निवासी बबीता और हिमा सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि विश्व इस समय कोरोना जैसी भयंकर महामारी से पीड़ित है. हम सब के सामूहिक प्रयास से ही इस वायरस का अंत हो सकता है.
बता दें कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जनता कर्फ्यू को पूरे देश में अपार समर्थन मिला. इस दौरान लोग घरों में ही बंद रहे. शाम पांच बजते हुए लोगों ने ताली, शंख और घंटी बजाकर इस माहामारी के समय अपनी सेवाएं देने वाले लोगों का अभिनंदन किया.
पढ़ेंः नोटों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट का किया आग्रह