ETV Bharat / state

LPG सिलेंडर के रेट बढ़ने से लोगों की बड़ी परेशानियां, गृहणियों का बिगड़ा बजट - LPG गैस सिलेंडर

लोगों को पहले हिमाचल प्रदेश में एक गैस सिलेंडर के दाम 770 रूपये चुकाने पड़ रहे थे. वहीं, अब लोगों को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में 915 रूपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है. इस पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है.

lpg gas cylinder in mandi
LPG गैस सिलेंडर
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 4:47 PM IST

मंडी: लोगों को पहले हिमाचल प्रदेश में एक गैस सिलेंडर के के लिए 770 रूपये चुकाने पड़ रहे थे. वहीं, अब लोगों को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में 915 रूपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है. इस पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

लोगों का कहना है दिल्ली में हार के बाद भाजपा सरकार ने LPG गैस के दाम बढ़ाने का सही मौका जांचा और गैस के दाम में बढ़ोतरी कर देश की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. सुंदरनगर के स्थानीय निवासी एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त विनोद स्वरूप ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि LPG गैस के दाम एक दम से बढ़ाने का सरकार का फैसला बहुत गलत है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त LPG गैस कनेक्शन वितरित कर रही है तो दूसरी ओर गैस के दाम में बढ़ोतरी कर डाली. उन्होंने कहा की गृहणियों को मुफ्त गैस कनेक्शन जरूर मिले हैं, लेकिन गैस सिलेंडर खत्म होने पर 915 रूपये की गैस खरीदना लोगों के बस की बात नहीं है. जहां इस महंगाई के दौर में घर चालान मुश्किल हो रहा तो अब सरकार ने गैस के दाम बढ़ा कर जनता पर एक ओर बोझ थोप दिया है.

वीडियो.

विनोद स्वरुप का कहना है कि गैस सिलेंडर से बेहतर तो लकड़ी वाला पारंपरिक चूल्हा था, जिससे लोग आसानी से खाना बना सकते थे और परिवार का पालना पोषण करते थे. लेकिन अब LPG गैस के दाम बढ़ने से सरकार की तरफ से दिया गैस सिलेंडर और चूल्हा मात्र शोपीस बनकर रहने वाला है.

लोगों ने कहा कि सरकार देश और हिमाचल की जनता के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा की सरकार को जनता के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है नहीं तो आने वाले समय में सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के स्कूलों में अनुबंध पर भरे जाएंगे 819 शिक्षकों के पद, सरकार ने दी शिक्षा विभाग को मंजूरी

मंडी: लोगों को पहले हिमाचल प्रदेश में एक गैस सिलेंडर के के लिए 770 रूपये चुकाने पड़ रहे थे. वहीं, अब लोगों को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में 915 रूपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है. इस पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

लोगों का कहना है दिल्ली में हार के बाद भाजपा सरकार ने LPG गैस के दाम बढ़ाने का सही मौका जांचा और गैस के दाम में बढ़ोतरी कर देश की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. सुंदरनगर के स्थानीय निवासी एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त विनोद स्वरूप ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि LPG गैस के दाम एक दम से बढ़ाने का सरकार का फैसला बहुत गलत है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त LPG गैस कनेक्शन वितरित कर रही है तो दूसरी ओर गैस के दाम में बढ़ोतरी कर डाली. उन्होंने कहा की गृहणियों को मुफ्त गैस कनेक्शन जरूर मिले हैं, लेकिन गैस सिलेंडर खत्म होने पर 915 रूपये की गैस खरीदना लोगों के बस की बात नहीं है. जहां इस महंगाई के दौर में घर चालान मुश्किल हो रहा तो अब सरकार ने गैस के दाम बढ़ा कर जनता पर एक ओर बोझ थोप दिया है.

वीडियो.

विनोद स्वरुप का कहना है कि गैस सिलेंडर से बेहतर तो लकड़ी वाला पारंपरिक चूल्हा था, जिससे लोग आसानी से खाना बना सकते थे और परिवार का पालना पोषण करते थे. लेकिन अब LPG गैस के दाम बढ़ने से सरकार की तरफ से दिया गैस सिलेंडर और चूल्हा मात्र शोपीस बनकर रहने वाला है.

लोगों ने कहा कि सरकार देश और हिमाचल की जनता के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा की सरकार को जनता के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है नहीं तो आने वाले समय में सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के स्कूलों में अनुबंध पर भरे जाएंगे 819 शिक्षकों के पद, सरकार ने दी शिक्षा विभाग को मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.