ETV Bharat / state

10 हजार की रिश्वत लेते धरा गया चपरासी, सीनियर असिस्टेंट शिमला से गिरफ्तार

दस हजार की रिश्वत लेने के मामले में रामलाल को जोगिंद्रनगर से और राजीव कुठियाला को शिमला से गिरफ्तार किया गया है.

10 हजार की रिश्वत लेते धरा गया चपरासी, सीनियर असिस्टेंट शिमला से गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:04 PM IST

मंडी: तहसील कार्यालय जोगिंद्रनगर के बाहर स्टांप वेंडर और डाक्यूमेंट राइटर की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के चपरासी रामलाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इसी मामले में निदेशक भू अभिलेख कार्यालय शिमला में वरिष्ठ सहायक की भी गिरफ्तार किया है.

शिकायतकर्ता दुनी चंद जोगिंद्रनगर में स्टैंप वेंडर और डॉक्यूमेंट राईटर का काम करता है, लेकिन किसी शख्स ने दुनी चंद की शिकायत कर दी कि स्टांप बेंडर और डॉक्यूमेंट राइटर का काम एक साथ नहीं कर सकता. जांच की फाइल शिमला स्थित निदेशक भू-अभिलेख के कार्यालय में जा पहुंची. यहां डिलिंग हैंड सीनियर असिस्टेंट राजीव कुठियाला ने दुनी चंद को फोन पर कार्रवाई करने के नाम पर डराना शुरू कर दिया.

दुनी चंद ने भी मामले को रफ्फा-दफ्फा करने की बात कही. ऐसे में सीनियर असिस्टेंट ने 10 हजार की डिमांड कर डाली और जोगिंद्रनगर स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के चपरासी रामलाल को यह पैसे देने का आदेश दिया. सीनियर असिस्टेंट ने दुनी चंद से पैसे देने से पहले रामलाल से बात करवाने की बात कही.

दुनी चंद ने इसकी सूचना विजिलेंस को दे दी . दुनी चंद पैसे लेकर रामलाल के पास पहुंचा और शिमला फोन कर राजीव कुठियाला से उसकी बात करवाई. राजीव ने फोन पर बात की और पैसे लेने को कहा. वहीं, दुनी चंद ने रामलाल को पैसे दिए और विजिलेंस ने रामलाल को जोगिंद्रनगर से जबकि राजीव कुठियाला को शिमला से गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 10 हजार की रिश्वत लेने के मामले में रामलाल को जोगिंद्रनगर से और राजीव कुठियाला को शिमला से गिरफ्तार किया गया है. अगले कल दोनों को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मंडी: तहसील कार्यालय जोगिंद्रनगर के बाहर स्टांप वेंडर और डाक्यूमेंट राइटर की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के चपरासी रामलाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इसी मामले में निदेशक भू अभिलेख कार्यालय शिमला में वरिष्ठ सहायक की भी गिरफ्तार किया है.

शिकायतकर्ता दुनी चंद जोगिंद्रनगर में स्टैंप वेंडर और डॉक्यूमेंट राईटर का काम करता है, लेकिन किसी शख्स ने दुनी चंद की शिकायत कर दी कि स्टांप बेंडर और डॉक्यूमेंट राइटर का काम एक साथ नहीं कर सकता. जांच की फाइल शिमला स्थित निदेशक भू-अभिलेख के कार्यालय में जा पहुंची. यहां डिलिंग हैंड सीनियर असिस्टेंट राजीव कुठियाला ने दुनी चंद को फोन पर कार्रवाई करने के नाम पर डराना शुरू कर दिया.

दुनी चंद ने भी मामले को रफ्फा-दफ्फा करने की बात कही. ऐसे में सीनियर असिस्टेंट ने 10 हजार की डिमांड कर डाली और जोगिंद्रनगर स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के चपरासी रामलाल को यह पैसे देने का आदेश दिया. सीनियर असिस्टेंट ने दुनी चंद से पैसे देने से पहले रामलाल से बात करवाने की बात कही.

दुनी चंद ने इसकी सूचना विजिलेंस को दे दी . दुनी चंद पैसे लेकर रामलाल के पास पहुंचा और शिमला फोन कर राजीव कुठियाला से उसकी बात करवाई. राजीव ने फोन पर बात की और पैसे लेने को कहा. वहीं, दुनी चंद ने रामलाल को पैसे दिए और विजिलेंस ने रामलाल को जोगिंद्रनगर से जबकि राजीव कुठियाला को शिमला से गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 10 हजार की रिश्वत लेने के मामले में रामलाल को जोगिंद्रनगर से और राजीव कुठियाला को शिमला से गिरफ्तार किया गया है. अगले कल दोनों को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:मंडी। रिश्वत की डिमांड शिमला से आई और जोगिंद्रनगर में तैनात चपरासी के पास रिश्वत के पैसे देने की बात कही गई। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दे दी और बाबू जी व चपरासी अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। रिश्वतखोरी का यह वाक्या आज मंडी जिला के जोगिंद्रनगर और शिमला में घटा।
Body:शिकायतकर्ता दुनी चंद जोगिंद्रनगर स्टाम्प वेंडर और डाक्यूमेंट राईटर का काम करता है। किसी ने दुनी चंद की शिकायत कर दी कि यह दोनों काम एक साथ नहीं कर सकता और इस मामले की जांच की जाए। जांच की फाईल शिमला स्थित निदेशक भू-अभिलेख के कार्यालय में जा पहुंची। यहां डिलिंग हैंड सीनियर असिस्टेंट राजीव कुठियाला ने दुनी चंद को फोन पर कार्रवाही के नाम पर डराना शुरू कर दिया। दुनी चंद ने भी मामले को रफ्फा-दफ्फा करने की बात कही। ऐसे में सीनियर असिस्टेंट साहब ने 10 हजार की डिमांड कर डाली और जोगिंद्रनगर स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के चपरासी रामलाल को यह पैसे देने का आदेश दिया। साथ ही सीनियर असिस्टेंट साहब ने दुनी चंद को यह भी कहा कि पैसे देने से पहले रामलाल से बात करवा लेना। यहीं पर साहब फंस गए। दुनी चंद ने पहले ही इसकी सूचना विजिलेंस को दे दी और विजिलेंस की टीम ने पूरा जाल बिछा दिया। सुबह 11 बजे दुनी चंद पैसे लेकर रामलाल के पास पहुंचा और शिमला फोन करके राजीव कुठियाला से उसकी बात करवाई। राजीव ने फोन पर बात की और पैसे लेने को कहा। इधर दुनी चंद ने रामलाल को पैसे थमाए और उधर विजिलेंस ने रामलाल को जोगिंद्रनगर से जबकि राजीव कुठियाला को शिमला से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि राजीव कुठियाला राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर आता रहता था और रामलाल के साथ उसकी जान पहचान यहीं पर हुई है।Conclusion:
एएसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 10 हजार की रिश्वत लेने के मामले में रामलाल को जोगिंद्रनगर से और राजीव कुठियाला को शिमला से गिरफ्तार किया गया है। अगले कल दोनों को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाही अम्ल में लाई जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.