करसोग: कांग्रेस और बीजेपी शासनकाल में दो बार करसोग मिनी सचिवालय की आधारशिला रखे जाने के बावजूद सचिवालय का निर्माण कार्य अभी फाइलों में ही अटका पड़ा है. लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिए साल 2015 में लोगों को मिनी सचिवालय बनाए जाने का सपना दिखाया गया था, जिसकी आधारशिला पुराना बाजार में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 1 मई 2015 को रखी थी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी रखी आधारशिला
इसके बाद दिसम्बर 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी. इसके बाद पुराना बाजार इलाका बदलकर कृषि विभाग के फॉर्म हाउस के समीप मिनी सचिवालय की आधारशिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रखी.
आधारशिला पट्टिका तक गायब
हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कृषि विभाग के फॉर्म हाउस के समीप करीब दो साल पहले जो आधारशिला रखी थी, वहां भी मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है. यही नहीं, वहां से आधारशिला पट्टिका तक गायब है. लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से करसोग वासियों की मिनी सचिवालय भवन मिलने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है.
दो बार आधारशिला रखने के बावजूद नहीं हुआ काम
मिनी सचिवालय के जरिए सभी विभागों को एक जगह पर लाने के लिए सरकार ने मिनी सचिवालय बनाने का निर्णय लिया था, ताकि लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सके. लोगों ने उस समय सरकार के इस निर्णय पर खुशी जताई थी, लेकिन दो बार आधारशिला रखे जाने के बावजूद मिनी सचिवालय भवन निर्माण का कार्य शुरु नहीं हो सका है.
जल्द शुरु होगा कामः अधिशाषी अभियंता
इस मामले पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि मिनी सचिवालय भवन निर्माण के लिए 14.85 करोड़ का एस्टिमेट तैयार किया गया है. इसका जल्द ही टेंडर लगाकर काम शुरु किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः तत्तापानी का मकर सक्रांति मेला चढ़ा कोरोना की भेंट, पिछली बार एक ही बर्तन में बनी थी 1995 किलो खिचड़ी