सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले सरकार और प्रशासन के लिए अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिला मंडी में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
मेडीकल कॉलेज नेरचौक में दो टैक्सियों में सवार हो कर सात लोग दिल्ली से मंडी जिला के पहुंंचे थे. इहीं लोगों में से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि कोरोना पॉजिटिव मरीज में लक्षण नहीं पाए गए. जिसके बाद इसे डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार भेज दिया गया है.
वहीं, इसके साथ बाकी आए हुए लोगों के साथ ट्रेक्सी ड्राइवर को भी जोगिंद्रनगर प्रशासन के सौंप दियाकर दिया गया है. इन सभी लोगों को जोगिंद्रनगर में क्वारंटाइन किया जाएगा. डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक के एमएस देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली से आए हुए सभी लोग जिला मंडी के जोगिंद्रनगर तहसील के लड़भड़ोल से संबंधित हैं और दोनों ड्राइवर दिल्ली के रहने वाले हैं. ड्राइवरों को भी परिवार की तरह जोगिंद्रनगर प्रशासन के सौंप दिया गया है और वहीं पर क्वारंटाइन किया जाएगा.
बता दें कि यह कोरोना संक्रमित मरीज का 11 तारीख को दिल्ली में सैंपल लिया गया था और 13 तारीख को यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद यह दिल्ली से मंडी पहुंच गया है. फिलहाल पुलिस इनलोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है.
पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल