मंडीः जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में राष्ट्रीय एकता शिविर में देशभर के 18 राज्यों के 250 प्रतिभागी अपने सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाएंगे. इस शिविर में हर राज्य से 4 से 5 प्रतिभागी शामिल हैं. बता दें कि हिमाचल में यह शिविर पहली बार आयोजित किया जा रहा है. शिविर का विधिवत शुभारंभ बुधवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर करेंगे. शिविर में हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, भोपाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ की टीमें शामिल हैं.
शिविर में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. शिविर का मुख्य उद्देश्य राष्टीय एकता की भावना उत्पन्न करना है. एक छत के नीचे सभी अपने विचारों का आदान प्रदान करेंगे. विभिन्न विषयों पर भाषण, नारा लेखन, चित्रकला, नृत्य आदि होगा. रोजाना शाम 5 से 6 राज्य की सांस्कृतिक संध्या होगी. जिसमें 30 मिनट की प्रस्तुति होगी.