शिमला: विधायक जवाहर ठाकुर ने पद्धर में गुरुवार को 18 लाख 50 हजार से पंचायत समिति के विश्राम गृह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इसके बनने से जंहा पंचायत के प्रतिनिधि व सदस्यों को सुविधा मिलेगी.
वहीं, दूरदराज से आने वाले लोगों को भी ठहरने की बहुत सुविधा होगी. उन्होंने इसके रसोई घर बनाने के लिए भी दो लाख रुपए देने की घोषणा की. विधायक जवाहर ठाकुर ने गवाली पंचायत में भवन की दूसरी मंजिल में बने 7 लाख 60 हजार से बने भवन का भी लोकपर्ण किया. इसके साथ ही 6 लाख 50 हजार रुपए से निर्मित गवाली उच्च स्कूल में दो कमरों का उद्घाटन किया. उन्होंने हाई स्कूल गवाली की चार दिवारी के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की.
विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि किसानों और बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है. पंचायत स्तर पर कृषि और बागवानी विभाग को जागरूकता शिविर लगाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने द्रंग में 118 करोड़ रुपए प्रधान मंत्री सड़क योजना में खर्च किए जा रहे हैं. पानी के लिये 2024 तक कोई भी घर बिना पानी के नहीं रहेगा. जवाहर ठाकुर ने क्षेत्र मेें चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि घटासनी-बरोट सड़क के सुदृढ़िकरण पर 24 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इस सड़क का कार्य प्रगति पर है. इस कार्य के पूर्ण होने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी.
पढ़ें: कौन कर रहा है कंगना को याद, दिलासा देते हुए कहा- जल्दी आ जाऊंगी