मंडी: द्रंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक जवाहर ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा द्रंग इलाके को हर तरह की सौगात देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जय राम सरकार के सत्ता में आने के बाद द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य को लेकर सौ करोड़ रुपए की धन राशि मंजूर की गई है.
द्रंग में पीएमजीएसवाई के तहत बारह, नाबार्ड की पांच सड़कों को मंजूरी मिली है, जबकि सीआरएफ के तहत पुलों के निर्माण कार्य को अलग से बजट प्रावधान किया गया है. विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि सरकार गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए बल दे रही है. विधानसभा क्षेत्र का हर गांव सड़क से जुड़े यह प्राथमिकता में शामिल है.
विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर है. द्रंग क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. साथ ही विधायक ने राहला-शायरी-लगशाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय जनता को बधाई दी. जवाहर ठाकुर ने कहा कि निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा कर सड़क जनता को समर्पित की जाएगी.
प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों पर फोकस कर रही है. हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जमीनी स्तर पर हो रहा है. इससे निश्चित तौर पर हिमाचल की दिशा और दशा में बदलाव होगा.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से पूछा, ये थर्मामीटर बेचने वाले सरदार जी कौन हैं?