सरकाघाट/मंडी: विधायक कर्नल इंद्र सिंह सरकाघाट क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए सोमवार को सरकाघाट पुराना बस स्टैंड पर बनने वाले सेंट्रल पार्क का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक के साथ सरकाघाट मंडल भाजपा के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.
सेंट्रल पार्क का कार्य हुआ शुरू
नगर परिषद सरकाघाट की अध्यक्ष अनूप कुमारी व अन्य पार्षद भी इस समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर विधायक इंद्र सिंह ने कहा कि इस पार्क के कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा किया जाएगा. यह पार्क सरकाघाट शहर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन, नगर परिशद और विकास खंड का सहयोग आपेक्षित है.
विधायक ने ठेकेदार को दिए ये निर्देश
इंद्र सिंह ने नगर परिषद को भी कार्य को तेजी से करवाने को कहा. इसके अलावा ठेकेदार से कहा गया कि वह रिकॉर्ड समय में इसे पूरा करें और कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर, महामंत्री रामलाल कौशल, सहित कई विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
पिछले डेढ़ सालों से रुका था कार्य
बता दें कि सरकाघाट में शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले डेढ़ सालों से कोरोना के कारण शुरू नहीं हो पाया था. ऐसे में शहर की सुंदरता को निखारने के लिए यह कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :- वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन