धर्मपुर/मंडीः प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ मनाया. उनके जन्मदिन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार दो वर्षों तक आये. लेकिन इस वर्ष करोना व पंचायत चुनावों की आचार सहिंता के कारण वह धर्मपुर दौरे पर नहीं पंहुच पाये उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकांउट के माध्यम से व फोन करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी दीर्घायु की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया एकांउट में लिखा कि में अपने सहयोगी ठाकुर महेन्द्र सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई देता हूं.
बधाई देने वालों का लगा तांता
वहीं जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा सहित प्रदेश भर से आला अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर चंजयार पंहुचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसके साथ ही धर्मपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं, मंडलाध्यक्ष पूर्ण चंद सहित कई गणमान्य लोग उनके निवास पर उन्हें बधाई देने पंहुचे.
महेन्द्र सिंह ने सभी लोगों का किया धन्यवाद
जलशक्ति मंत्री ठाकुर, महेन्द्र सिंह ने सभी लोगों का उन्हें बधाई देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि लोगों का जो प्यार उन्हें मिला है उसके लिए सदा अपने क्षेत्रवासियों का आभारी रहेगें. उन्होंने बताया कि लोगों का प्यार ही है. जो आज यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने विस क्षेत्र को आगे ले जाने से पिछे नहीं हटेंगे.
इसके बाद जलशक्ति मंत्री लौंगणी वार्ड से जीते प्रत्याशी जगदीश चंद बिट्टा के घर पंहुचे. जहां लोग भारी संख्या में इक्टठा हुए थे और जगदीश चंद बिट्टा ने उन्हें अपने घर पर दावत रखी थी. मंत्री ने धर्मपुर की तीनों सीटें भाजपा की झोली में डालने के लिए क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि जो भी पार्टी प्रत्याशी जीता है. वह भी जो हारा है वह भी हमारा है. किसी के मान सम्मान पर कोई कमी आने नहीं दी जायेगी. 71 वर्ष के हुए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के आवास चंजयार में जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा सहित प्रदेश के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं 28 रियासतों के राजाओं की चली