धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवद्वाला में एक प्रवासी मजदूर की सोन खड्ड में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर का प्रवासी मजदूर अपने साथियों के साथ सोन खड्ड में नहाने के लिए गया था. यहां नहाने के दौरान प्रवासी मजदूर कुलदीप गहरे पानी में डूब गया. काफी देर बाद भी कुलदीप के खड्ड से बाहर न आने पर उसके साथियों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर स्थानीय ग्रामीणों ने मजदूर को ढूंढने के लिए खड्ड में छलांग लगा दी. काफी देर तक ढूंढने के बाद मजदूर खड्ड में पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला.
इसके बाद मजदूर को खड्ड से निकाला गया. साथ ही 108 के माध्यम से धर्मपुर सिविल अस्पताल पंहुचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इस घटना की सूचना पुलिस थाना धर्मपुर को दी गई. थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पंहुचा और इस घटना की जांच में जुट गया है.
डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मंडी में टला बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरने से बची HRTC की बस