मंडी: एचआरटीसी बसों में सफर करना खतरे से खाली नहीं है. प्रदेश भर से आये दिन एचआरटीसी बसों के एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती है. कुछ दिन पहले ही करसोग में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी थी. इसके बावजूद लगता है जैसे हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. ताजा मामला मंडी के रामपुर वार्ड का है. जहां बस का ब्रेक फेल हो गई. गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई.
बता दें कि एचआरटीसी की बस मंडी से कैहनवाल जा रही थी. इस दौरान बस जैसे ही मंडी के रामनगर वार्ड से होकर जा रही थी, लेकिन बस जैसे ही सन्यारडी मोड़ के पास पहुंची और ड्राइवर जैसे ही बस को मोड़ने लगा तो अचानक चालक का बस से नियंत्रण खो गया. वहीं, बस की ब्रेक ने भी काम करना बंद कर दिया. जिससे बस पीछे की ओर लुढ़कती हुई सड़क से बाहर हो गई. गनीमत रही कि नीचे खाई में गिरने से पहले ही बस की बॉडी जमीन को छू गई और बस बड़े हादसे का शिकार होने से पहले रूक गई.
अगर बस नीचे लुढक जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि निगम पुरानी बसों को चला रहा है, जिस कारण हादसे हो रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और निगम की टीम घटनास्थल पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Shimla Bus Accident: रोहड़ू में HRTC बस की ब्रेक फेल, कई यात्री घायल
ये भी पढ़ें: Road Accident in Kullu: बजौरा में HRTC बस और नैनो कार की हुई जोरदार टक्कर, कार सवार की मौत