मंडी: गुरुवार को सदर विधायक अनिल शर्मा ने सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जो सवाल उठाया वह मंच इस तरह के सवालों के लिए नहीं था. यह बात मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कही.
सुमन ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार का विकास कार्यों के लिए धन मुहैया करवाना काम है. अधिकारियों से काम कराना जनप्रतिनिधियों का काम हैं. विकास कामों को तय करके काम कराया जाना चाहिए.
सुमन ठाकुर ने कहा कि बैठक में राज्य सरकार के कुछ कैबिनेट मंत्री भी आए हुए थे. उनके सामने विधायक अनिल शर्मा ने जो किया वह ठीक नहीं. उन्होंने बताया कि सदर के विकास के लिए सीएम जयराम ठाकुर कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों के लिए दिल खोलकर पैसा दिया जा रहा है. सुमन ठाकुर ने शहर के लिए दी गई दो सौगातों के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार भी जताया.
उन्होंने कहा कि शहर के पैलेस कॉलोनी में गार्ड हट को ट्रेकर हट के रूप में बनाने के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
शहर के लिए एक बाईपास बनाने की आधारशिला रखी गई. जिससे शहर के लोगों को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद मंडी सरकार के साथ बेहतरीन तालमेल के साथ काम कर रही है.
ये भी पढ़े :सुंदरनगर के निहरी में महिला के साथ जंगल में दुष्कर्म, आरोपी बद्दी से गिरफ्तार