मंडी: छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि महोत्सव से पूर्व शुक्रवार यानी 12 फरवरी से ओम नमः शिवाय की धुन सुनाई देगी. ब्यास नदी के घाट पर स्थित प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव के 1 सप्ताह पूर्व ओम नमः शिवाय का अखंड जाप किया जाएगा. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर 5 मार्च को सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ करेंगे. इस दौरान 12 फरवरी से 17 तक मंदिर में अखंड ज्योति दिन-रात जलती रहेगी और ओम नमः शिवाय का जाप भी चलता रहेगा.
एकादश रुद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि हर वर्ष शिवरात्रि के 1 सप्ताह पूर्व मंदिर में ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परंपरा निभाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भक्त दिन रात बैठकर ओम नमः शिवाय का अखंड जाप ज्योति के समक्ष करते हैं और 1 सप्ताह के पश्चात महाशिवरात्रि के दिन एकादश रुद्र भगवान का जलाभिषेक कर श्रृंगार किया जाएगा.
स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि 18 फरवरी को मंदिर में सुबह 10 बजे हवन दिन में 12 बजे पूर्णाहुति और 3 बजे शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात्रि 7 बजे मंदिर में आरती और धूना के साथ 9 बजे से रात 12 बजे तक भगवान शिव की महिमा का गुणगान विभिन्न मंडलियों द्वारा किया जाएगा.
आपको बता दें कि मंडी जनपद के प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर में पिछले 44 वर्षों से चली आ रही ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परंपरा आज भी निभाई जा रही है. वहीं, शिवरात्रि वाले दिन ओम नमः शिवाय अखंड जाप के पूर्ण होने पर मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. बता दें कि मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. जिले में 24 फरवरी को नशे के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा मैराथन का आयोजन करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: International Shivratri Festival: 24 फरवरी को नशे के खिलाफ पुलिस की मैराथन में दौड़ेंगे मंडी वासी
ये भी पढ़ें: Himachal Saras Fair 2023: हिमाचली डिश 'सिड्डू' की खुशबू से महका चंडीगढ़, चटकारे लेकर खा रहे लोग