ETV Bharat / state

सराज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, देवदार की अवैध लकड़ी के साथ धरे 3 आरोपी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Dec 9, 2023, 11:19 AM IST

Mandi Illegal Felling: मंडी जिले में अवैध कटान मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में वन विभाग की टीम ने सराज विधानसभा क्षेत्र में देवदार के अवैध 31 स्लीपरों के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. वनों में अवैध कटान करने वालों के खिलाफ वन विभाग एक्शन मोड में काम कर रहा है.

Mandi Illegal Felling
मंडी वन विभाग ने पकड़ी देवदार की अवैध लकड़ी
बगस्याड़ में वन विभाग ने पकड़ी देवदार की अवैध लकड़ी

सराज: हिमाचल प्रदेश में वनों में अवैध रूप से हो रहे कटान के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि समय-समय पर वन विभाग द्वारा अवैध कटान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में अवैध कटान के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र का है. नेता प्रतिपक्ष के गृह क्षेत्र में वन माफिया बेफिक्री से सक्रिय होकर वनों का कटान कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में देवदार के 31 स्लीपरों से भरी पिकअप को पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग मंडी की टीम ने बगस्याड़ में शुक्रवार देर रात शिव मंदिर के पास नाका लगाया था. इस दौरान आज शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक सफेद रंग की पिकअप (HP 30A 1649) सामने से आती ही दिखाई दी. पिकअप को तिरपाल से ढका हुआ था. जब गाड़ी नाके पर पहुंची तो वन विभाग ने ड्राइवर को नाके पर रुकवाया. इस दौरान पिकअप ड्राइवर घबरा गया. पिकअप में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे.

गाड़ी को तिरपाल से ढका हुआ देखकर वन विभाग की टीम को शक हुआ. जिसके बाद टीम ने गाड़ी से जब जैसे ही तिरपाल हटाया तो उन्हें उसमें देवदार की लकड़ी मिली. जब उन्हें गिना गया तो देवदार के कुल 31 स्लीपर गाड़ी में मिले. वन विभाग मंडी के अनुसार इस लकड़ी की कीमत करीब ढाई लाख रुपये के करीब है.

वन विभाग वन कटुए पर लगाम लगाने में दिन रात लगा हुआ है. इनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. पिछले कल भी देवदार के स्लीपर ले जा रही पिकअप को कब्जे में लिया गया है. वन विभाग मामले की छानबीन कर रहा है. - एसएस कश्यप,डीएफओ नाचन

ये भी पढ़ें: मंडी में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से देवदार की लकड़ी ले जा रहे तस्कर को पकड़ा, 6 स्लीपर बरामद

बगस्याड़ में वन विभाग ने पकड़ी देवदार की अवैध लकड़ी

सराज: हिमाचल प्रदेश में वनों में अवैध रूप से हो रहे कटान के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि समय-समय पर वन विभाग द्वारा अवैध कटान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में अवैध कटान के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र का है. नेता प्रतिपक्ष के गृह क्षेत्र में वन माफिया बेफिक्री से सक्रिय होकर वनों का कटान कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में देवदार के 31 स्लीपरों से भरी पिकअप को पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग मंडी की टीम ने बगस्याड़ में शुक्रवार देर रात शिव मंदिर के पास नाका लगाया था. इस दौरान आज शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक सफेद रंग की पिकअप (HP 30A 1649) सामने से आती ही दिखाई दी. पिकअप को तिरपाल से ढका हुआ था. जब गाड़ी नाके पर पहुंची तो वन विभाग ने ड्राइवर को नाके पर रुकवाया. इस दौरान पिकअप ड्राइवर घबरा गया. पिकअप में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे.

गाड़ी को तिरपाल से ढका हुआ देखकर वन विभाग की टीम को शक हुआ. जिसके बाद टीम ने गाड़ी से जब जैसे ही तिरपाल हटाया तो उन्हें उसमें देवदार की लकड़ी मिली. जब उन्हें गिना गया तो देवदार के कुल 31 स्लीपर गाड़ी में मिले. वन विभाग मंडी के अनुसार इस लकड़ी की कीमत करीब ढाई लाख रुपये के करीब है.

वन विभाग वन कटुए पर लगाम लगाने में दिन रात लगा हुआ है. इनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. पिछले कल भी देवदार के स्लीपर ले जा रही पिकअप को कब्जे में लिया गया है. वन विभाग मामले की छानबीन कर रहा है. - एसएस कश्यप,डीएफओ नाचन

ये भी पढ़ें: मंडी में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से देवदार की लकड़ी ले जा रहे तस्कर को पकड़ा, 6 स्लीपर बरामद

Last Updated : Dec 9, 2023, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.