मंडी: हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र इन दिनों घने कोहरे की मार झेल रहे हैं. इस कारण लोगों को जहां प्रचंड ठंड से जूझना पड़ रहा है, वहीं गाड़ी ड्राइवरों को भी कोहरे की मार से खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे और धुंध की वजह से लोगों को सूर्य देव के दर्शन करने के लिए भी 11 बजे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे और मंडी-पठानकोट एनएच पर इन दिनों रोजाना कोहरा छाया रहने से विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है. इस कारण हादसों की संख्या में भी ईजाफा होने लग गया है.
कोहरे की समस्या को देखते हुए मंडी जिला पुलिस ने गाड़ी ड्राइवरों को एडवाईजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने ड्राइवरों को धुंध में गाड़ी धीमी गति और सावधानी के साथ चलाने की अपील की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने कहा "बल्ह, सुंदरनगर और द्रंग के कुछ इलाकों में कोहरे की अधिकतर समस्या रहती है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय समस्या पेश आती है, जिससे दुर्घटना के आसार बढ़ जाते हैं. सड़क पर गाड़ी चलते समय दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही और ओवर स्पीड ही रहता है. जिसके लिए समय-समय पर वाहन चालकों को कोहरे में गाड़ी कम स्पीड पर चलाने की हिदायत भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के पुलिस चालान भी कर रही है."
गलत तरीके से ओवरटेक करने से बचेंः कोहरे में गाड़ी चलाते समय अधिकतर घटनाएं गलत तरीके से ओवरटेक करने की वजह से भी होती है. ओवरटेक करते समय इसका भी ध्यान रखें कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा हो. साथ ही हमेशा फॉग लाइट का इस्तेमाल करें. फॉग लाइट कोहरे और धुंध को काटने में मददगार होती है. कोहरे और धुंध में गाड़ी चलाते समय गाड़ियों में फॉग लाइट का इस्तेमाल करें. कोहरे और धुंध में हादसों से बचने के लिए सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर चलें. कोहरे में सड़क गीली होती है इसलिए हो सकता है कि जब ब्रेक लगे तो सामने वाली गाड़ी से टकरा जाए, ऐसे में वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर चलें.
इंडिकेटर का इस्तेमाल करेंः कोहरे और धुंध में वाहन चलाते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे पीछे चल रहे गाड़ियों को इस बात की जानकारी हो जाएगी कि सड़क पर और भी गाड़ियां दौड़ रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के मड हाउस की खासियत जान हो जाएंगे हैरान, माइनस 40°C में भी घर रहता है गर्म, इन वजहों से बना पर्यटकों की पसंद