ETV Bharat / state

मंडी जिला में प्रथम चरण में 2.69 लाख मतदाता करेंगे मतदान, शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे वोट

जिला मंडी में प्रथम चरण में 2.69 लाख मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला 190 पंचायतों में 17 जनवरी को मतदान होगा. इनमें 1 लाख 35 हजार 310 महिला और 1 लाख 33 हजार 869 पुरुष मतदाता हैं. बता दें, जिला में कुल 7 लाख 51 हजार 829 मतदाता हैं.

voters in first phase
voters in first phase
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:49 PM IST

मंडीः जिला में पंचायती राज चुनावों के प्रथम चरण में 17 जनवरी को 2 लाख 69 हजार 179 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 35 हजार 310 महिला और 1 लाख 33 हजार 869 पुरुष मतदाता हैं. बता दें, जिला में कुल 7 लाख 51 हजार 829 मतदाता हैं. जिला में 17,19 और 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

किस विकास खंड में कितने मतदाता

पहले चरण में विकास खंड करसोग में 24,576 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 12075 महिला और 12501 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड सराज में 11877 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 5691 महिला और 6186 पुरुष मतदाता हैं.

विकास खंड गोपालपुर में 31534 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 16103 महिला और 15431 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड बालीचौकी में 16495 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7950 महिला और 8545 पुरुष मतदाता हैं.विकास खंड सदर में 29219 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 14741 महिला और 14478 पुरुष मतदाता हैं.

विकास खंड चौंतड़ा में 22811 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11709 महिला और 11102 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड द्रंग में 23419 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11749 महिला और 11670 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड सुंदरनगर में 34493 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे.

इनमें 17323 महिला और 17170 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड धर्मपुर में 22140 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11265 महिला और 10875 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड गोहर में 20457 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 10283 महिला और 10174 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड बल्ह में 32158 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 16421 महिला और 15737 पुरुष मतदाता हैं.

पहले चरण में 1154 वार्ड में डाले जाएंगे वोट

जिला में प्रथम चरण में 17 जनवरी को 190 पंचायतों, दूसरे चरण में 19 जनवरी को 188 और तीसरे व अंतिम चरण में 21 जनवरी को 181 पंचायतों में मतदान होगा. तीन चरणों में 559 ग्राम पंचायतों के 3271 वार्डों में वोट डाले जाएंगे, पहले चरण में 1154, दूसरे चरण में 1094 और तीसरे चरण में 1023 वार्ड शमिल हैं.

परिणाम की घोषणा

ग्राम पंचायतों के सदस्यों, उप-प्रधान और प्रधान के मतों की गणना मतदान के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित स्थान में की जाएगी तथा इसके तत्काल बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को सुबह 8ः30 बजे से की जाएगी.

ये भी पढे़ं- पंचायतीराज चुनाव: 3 चरणों में सिरमौर की 259 पंचायतों में होगा मतदान

मंडीः जिला में पंचायती राज चुनावों के प्रथम चरण में 17 जनवरी को 2 लाख 69 हजार 179 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 35 हजार 310 महिला और 1 लाख 33 हजार 869 पुरुष मतदाता हैं. बता दें, जिला में कुल 7 लाख 51 हजार 829 मतदाता हैं. जिला में 17,19 और 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

किस विकास खंड में कितने मतदाता

पहले चरण में विकास खंड करसोग में 24,576 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 12075 महिला और 12501 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड सराज में 11877 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 5691 महिला और 6186 पुरुष मतदाता हैं.

विकास खंड गोपालपुर में 31534 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 16103 महिला और 15431 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड बालीचौकी में 16495 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7950 महिला और 8545 पुरुष मतदाता हैं.विकास खंड सदर में 29219 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 14741 महिला और 14478 पुरुष मतदाता हैं.

विकास खंड चौंतड़ा में 22811 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11709 महिला और 11102 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड द्रंग में 23419 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11749 महिला और 11670 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड सुंदरनगर में 34493 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे.

इनमें 17323 महिला और 17170 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड धर्मपुर में 22140 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11265 महिला और 10875 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड गोहर में 20457 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 10283 महिला और 10174 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड बल्ह में 32158 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 16421 महिला और 15737 पुरुष मतदाता हैं.

पहले चरण में 1154 वार्ड में डाले जाएंगे वोट

जिला में प्रथम चरण में 17 जनवरी को 190 पंचायतों, दूसरे चरण में 19 जनवरी को 188 और तीसरे व अंतिम चरण में 21 जनवरी को 181 पंचायतों में मतदान होगा. तीन चरणों में 559 ग्राम पंचायतों के 3271 वार्डों में वोट डाले जाएंगे, पहले चरण में 1154, दूसरे चरण में 1094 और तीसरे चरण में 1023 वार्ड शमिल हैं.

परिणाम की घोषणा

ग्राम पंचायतों के सदस्यों, उप-प्रधान और प्रधान के मतों की गणना मतदान के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित स्थान में की जाएगी तथा इसके तत्काल बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को सुबह 8ः30 बजे से की जाएगी.

ये भी पढे़ं- पंचायतीराज चुनाव: 3 चरणों में सिरमौर की 259 पंचायतों में होगा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.