ETV Bharat / state

मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल के बाहरी कार्यों से जुड़े प्रबंधन में सहयोग के लिए आगे आएं समाजसेवी: डीसी मंडी

author img

By

Published : May 17, 2021, 8:00 PM IST

मंडी प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में बनाए गए मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल के बाहरी कार्यों से जुड़े प्रबंधन ने सहयोग की अपील की है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के अंदर मरीजों की सेवा व सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. अंदरूनी प्रबंधन में सहयोग की आवश्यकता नहीं रहेगी, लेकिन अस्पताल से जुड़े बाहर के कार्यों में जनता के सहयोग की आवश्यकता रहेगी.

Deputy Commissioner Rigveda Thakur, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर
फोटो.

मंडी: जिला प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में बनाए गए मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल के बाहरी कार्यों से जुड़े प्रबंधन ने सहयोग की अपील की है. प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं से मरीजों के साथ आए तीमारदारों के ठहरने, भोजन व्यवस्था और उनके आने-जाने के लिए परिवहन सेवाएं देने जैसे कार्यों में आगे आकर सहयोग करने का आग्रह किया है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के अंदर मरीजों की सेवा व सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. अंदरूनी प्रबंधन में सहयोग की आवश्यकता नहीं रहेगी, लेकिन अस्पताल से जुड़े बाहर के कार्यों में जनता के सहयोग की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जो भी स्वयंसेवी संस्थाएं और युवा इस कार्य में स्वेच्छा से सहयोग देना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं. इसे लेकर एसडीएम सदर मंडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

वीडियो.

20 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा

उन्होंने बताया कि सहयोग के इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाएं व युवा मोबाईल नम्बर 7018030861 व 8894226207 पर सम्पर्क कर सकते हैं, ताकि उनकी सेवाएं अस्पताल के बाहर के कार्य में ली जा सकें. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में 200 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की क्षमता वाला अस्थाई मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल तैयार कर लिया गया है. इसमें 20 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा भी है.

Deputy Commissioner Rigveda Thakur, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर
फोटो.

इस तरह कर सकते हैं मदद

अस्पताल के बाहरी कार्यों से जुड़े प्रबंधन में सहयोग के रूप में मुख्य तौर पर तीमारदारों के ठहरने के लिए भवन अथवा अन्य उपयुक्त सुविधा, भोजन व्यवस्था और यदि आपके पास अतिरिक्त वाहन है, तो उसे कुछ समय के लिए तीमारदारों की सेवा में लगाने सहित अन्य बाह्य कार्यों में हाथ बंटा कर प्रशासन का सहयोग कर सकते हैं. उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि जिस तरह मंडी जिला के लोग हमेशा प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं, इस बार भी इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे.

Deputy Commissioner Rigveda Thakur, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर
फोटो.

अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध

बता दें कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में मेक शिफ्ट अस्पताल के निर्माण को लेकर निर्देश दिए थे. इसे बनाने का काम 4 मई को शुरू किया गया था. अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था के साथ अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं.

मरीजों के लिए गर्म व ठंडा पेयजल, नहाने के गर्म व ठंडे पानी की सुविधा, तकनीक आधारित स्वचलित हैंड सैनिटाइजर, मनोरंजन के लिए टीवी, अखबार व मैगजीन, महिला व पुरूष मरीजों के लिए अलग अलग शौचालय, डॉक्टर व स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था, भोजन केउत्तम प्रबंध सहित पर्याप्त संख्या में कूलर व पंखें लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज बताई जा रही वजह

मंडी: जिला प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में बनाए गए मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल के बाहरी कार्यों से जुड़े प्रबंधन ने सहयोग की अपील की है. प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं से मरीजों के साथ आए तीमारदारों के ठहरने, भोजन व्यवस्था और उनके आने-जाने के लिए परिवहन सेवाएं देने जैसे कार्यों में आगे आकर सहयोग करने का आग्रह किया है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के अंदर मरीजों की सेवा व सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. अंदरूनी प्रबंधन में सहयोग की आवश्यकता नहीं रहेगी, लेकिन अस्पताल से जुड़े बाहर के कार्यों में जनता के सहयोग की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जो भी स्वयंसेवी संस्थाएं और युवा इस कार्य में स्वेच्छा से सहयोग देना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं. इसे लेकर एसडीएम सदर मंडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

वीडियो.

20 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा

उन्होंने बताया कि सहयोग के इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाएं व युवा मोबाईल नम्बर 7018030861 व 8894226207 पर सम्पर्क कर सकते हैं, ताकि उनकी सेवाएं अस्पताल के बाहर के कार्य में ली जा सकें. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में 200 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की क्षमता वाला अस्थाई मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल तैयार कर लिया गया है. इसमें 20 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा भी है.

Deputy Commissioner Rigveda Thakur, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर
फोटो.

इस तरह कर सकते हैं मदद

अस्पताल के बाहरी कार्यों से जुड़े प्रबंधन में सहयोग के रूप में मुख्य तौर पर तीमारदारों के ठहरने के लिए भवन अथवा अन्य उपयुक्त सुविधा, भोजन व्यवस्था और यदि आपके पास अतिरिक्त वाहन है, तो उसे कुछ समय के लिए तीमारदारों की सेवा में लगाने सहित अन्य बाह्य कार्यों में हाथ बंटा कर प्रशासन का सहयोग कर सकते हैं. उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि जिस तरह मंडी जिला के लोग हमेशा प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं, इस बार भी इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे.

Deputy Commissioner Rigveda Thakur, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर
फोटो.

अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध

बता दें कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में मेक शिफ्ट अस्पताल के निर्माण को लेकर निर्देश दिए थे. इसे बनाने का काम 4 मई को शुरू किया गया था. अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था के साथ अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं.

मरीजों के लिए गर्म व ठंडा पेयजल, नहाने के गर्म व ठंडे पानी की सुविधा, तकनीक आधारित स्वचलित हैंड सैनिटाइजर, मनोरंजन के लिए टीवी, अखबार व मैगजीन, महिला व पुरूष मरीजों के लिए अलग अलग शौचालय, डॉक्टर व स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था, भोजन केउत्तम प्रबंध सहित पर्याप्त संख्या में कूलर व पंखें लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज बताई जा रही वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.