ETV Bharat / state

मनाली-चंडीगढ़ NH पर बनाला के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें, करीब डेढ़ घंटे बंद रहा नेशनल हाईवे - फोरलेन निर्माण का कार्य

मंगलवार सुबह करीब छह बजे अचानक औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें व पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. जिससे एनएच बंद हो गया. सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया. दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंस गए. सूचना मिलने पर औट पुलिस थाना से एक दल मौके पर पहुंचा और कंपनी प्रबंधन से मशीनरी मंगवाकर चट्टानें सड़क से हटवाई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर लगे जाम को खुलवाया.

manali chandigarh nh closed for one and a half hours due to landslide
मनाली-चंडीगढ़ NH पर बनाला के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 1:00 PM IST

मंडी: मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पंडोह से लेकर औट तक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में मंगलवार सुबह औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें सड़क पर गिर गई. जिससे एनएच करीब डेढ़ घंटे बंद रहा.

manali chandigarh nh closed for one and a half hours due to landslide
मनाली-चंडीगढ़ NH पर बनाला के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें

मंगलवार सुबह करीब छह बजे अचानक औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें व पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. जिससे एनएच बंद हो गया. सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया. दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंस गए. सूचना मिलने पर औट पुलिस थाना से एक दल मौके पर पहुंचा और कंपनी प्रबंधन से मशीनरी मंगवाकर चट्टानें सड़क से हटवाई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर लगे जाम को खुलवाया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि पंडोह से लेकर औट तक इन दिनों फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है. पहाड़ी से गिर रहे पत्थर कई बार कहर बरपा चुके हैं. एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मशीनरी के जरिये सड़क बहाल कर दी गई है. अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

manali chandigarh nh closed for one and a half hours due to landslide
मनाली-चंडीगढ़ NH पर बनाला के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें

ये भी पढ़ें- शीतकालीन स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने से पहले किताबें पहुंचाएगा शिक्षा विभाग, इन जिलों में बांटी जाएंगी पुस्तकें

मंडी: मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पंडोह से लेकर औट तक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में मंगलवार सुबह औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें सड़क पर गिर गई. जिससे एनएच करीब डेढ़ घंटे बंद रहा.

manali chandigarh nh closed for one and a half hours due to landslide
मनाली-चंडीगढ़ NH पर बनाला के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें

मंगलवार सुबह करीब छह बजे अचानक औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें व पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. जिससे एनएच बंद हो गया. सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया. दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंस गए. सूचना मिलने पर औट पुलिस थाना से एक दल मौके पर पहुंचा और कंपनी प्रबंधन से मशीनरी मंगवाकर चट्टानें सड़क से हटवाई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर लगे जाम को खुलवाया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि पंडोह से लेकर औट तक इन दिनों फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है. पहाड़ी से गिर रहे पत्थर कई बार कहर बरपा चुके हैं. एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मशीनरी के जरिये सड़क बहाल कर दी गई है. अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

manali chandigarh nh closed for one and a half hours due to landslide
मनाली-चंडीगढ़ NH पर बनाला के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें

ये भी पढ़ें- शीतकालीन स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने से पहले किताबें पहुंचाएगा शिक्षा विभाग, इन जिलों में बांटी जाएंगी पुस्तकें

Intro:मंडी। मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पंडोह से लेकर औट तक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। ताज़ा मामले में मंगलवार सुबह औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें सड़क पर गिर गई। जिससे एनएच बंद हो गया। ऐसे में एनएच के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। हालांकि सूचना मिलने पर औट पुलिस मौके पर पहुंची और मशीनरी मंगवा कर सड़क यातायात के लिए बहाल की।
Body:बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब छह बजे अचानक औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें व पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। जिससे एनएच बंद हो गया। सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंस गए। सूचना मिलने पर औट पुलिस थाना से एक दल मौके पर पहुंचा और कंपनी प्रबंधन से मशीनरी मंगवाकर चट्टानें सड़क से हटवाई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर लगे जाम को खुलवाया। बता दें कि पंडोह से लेकर औट तक इन दिनों फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है। पहाड़ी से गिर रहे पत्थर कई बार कहर बरपा चुके हैं। Conclusion:इधर, एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मशीनरी के जरिये सड़क बहाल कर दी गई है। अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.