मंडी: सदर पुलिस ने एक किलो चरस के साथ निजी बस में सवार युवक व युवती को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सदर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवक व युवती पहले भी नशे के कारोबार में संलिप्त रह चुके हैं.
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम दोनों आरोपी युवक और युवती एक निजी बस में कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहे थे. इस बीच सदर पुलिस ने मंडी के भ्यूली चौक पर नाके के दौरान निजी बस को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस टीम को देखकर दोनों युवक व युवती घबरा गए. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली और आरोपी के बैग से एक किलो 70 ग्राम चरस बरामद हुई.
जानकारी के मुताबिक युवती को पहले भी सुंदरनगर क्षेत्र में चिट्टे के केस में गिरफ्तार किया जा चुका है और आरोपी युवक को भुंतर थाना में चरस केस में पकड़ा जा चुका है. आरोपियों की पहचान चंद्र कुमार 30 निवासी नेपाल व निर्मला 30 निवासी गांव टकोली तहसील मंडी के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल लाई जा रही है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि भ्यूली चौक पर करीब एक किलो चरस के साथ दो लोगों को दबोचा है. उन्होंने बताया कि नशे के विरूद्ध मंडी पुलिस की मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी. उन्होंने नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम में आम जनता के सहयोग की अपील की है. मंडी जिला में लगातार पुलिस नशे के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है. मुख्य तौर पर सिंथेटिक ड्रग पर पुलिस का फोकस है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, केमिस्ट शॉप पर लगेंगे पोस्टर