ETV Bharat / state

यहां प्लास्टिक फ्री करने के लिए वुमन क्लब के साथ दौड़ेगा पूरा शहर, लक्शी मेले का भी होगा आयोजन - प्लास्टिक फ्री

सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए वुमन क्लब सुंदरनगर मैराथन का आयोजन कर रहा है. हर साल यहां जवाहर पार्क में एक दिवसीय विशाल लक्शी मेले का आयोजन भी किया जाता है.

women club
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 3:41 AM IST

मंडी: शुक्रवार को सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए वुमन क्लब सुंदरनगर मैराथन का आयोजन कर रहा है. वुमन क्लब कई तरह के जन कल्याणकारी काम करवा रहा है.

वुमन क्लब

वुमन क्लब सुंदरनगर की निदेशिका और चेयरमैन रितू खरबंदा ने बताया कि इस मैराथन में सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के नारे के साथ दौड़ा जाएगा. वुमन क्लब सुंदरनगर में कई तरह की जन कल्याण के काम करवा रहा है जिसमें सिविल अस्पताल में फ्री ब्रेकफास्ट, गरीब मेधावियों के लिए फ्री कोचिंग और स्कॉलरशिप, वृद्ध और बालिका अनाथ आश्रम में गतिविधियां आयोजित करना, गरीब लोगों को लिफाफे और कई कारोबार करवाने के लिए योजनाबद्ध सामान उपलब्ध करवाना और स्वस्थ समाज के लिए हेल्थ, बल्ड और योगा कैंप लगाए जाते हैं.

रितू खरबंदा ने कहा कि यहां हर साल जवाहर पार्क में एक दिवसीय विशाल लक्शी मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल भी ये मेला जवाहर पार्क में 17 नवंबर रविवार को आयोजित किया जा रहा है. इस मेले का उद्धघाटन एडीएम मंडी करेगें. मेले में बेबी शो जीरो से एक साल और रैंप वॉक एक से आठ साल तक आयोजित की जाएगी. तंबोला मेम्स के अलावा और भी कई स्कूलों के सांस्कृतिक उत्सव होगें. उन्होंने पूरे शहर से अपील की है कि वे इन आयोजन में जरूर आएं.

ये भी पढे़ं - 'हॉर्न नॉट ओके' कैंपेन लोगों को कर रहा जागरुक, ध्वनि प्रदूषण की दी जा रही जानकारी

मंडी: शुक्रवार को सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए वुमन क्लब सुंदरनगर मैराथन का आयोजन कर रहा है. वुमन क्लब कई तरह के जन कल्याणकारी काम करवा रहा है.

वुमन क्लब

वुमन क्लब सुंदरनगर की निदेशिका और चेयरमैन रितू खरबंदा ने बताया कि इस मैराथन में सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के नारे के साथ दौड़ा जाएगा. वुमन क्लब सुंदरनगर में कई तरह की जन कल्याण के काम करवा रहा है जिसमें सिविल अस्पताल में फ्री ब्रेकफास्ट, गरीब मेधावियों के लिए फ्री कोचिंग और स्कॉलरशिप, वृद्ध और बालिका अनाथ आश्रम में गतिविधियां आयोजित करना, गरीब लोगों को लिफाफे और कई कारोबार करवाने के लिए योजनाबद्ध सामान उपलब्ध करवाना और स्वस्थ समाज के लिए हेल्थ, बल्ड और योगा कैंप लगाए जाते हैं.

रितू खरबंदा ने कहा कि यहां हर साल जवाहर पार्क में एक दिवसीय विशाल लक्शी मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल भी ये मेला जवाहर पार्क में 17 नवंबर रविवार को आयोजित किया जा रहा है. इस मेले का उद्धघाटन एडीएम मंडी करेगें. मेले में बेबी शो जीरो से एक साल और रैंप वॉक एक से आठ साल तक आयोजित की जाएगी. तंबोला मेम्स के अलावा और भी कई स्कूलों के सांस्कृतिक उत्सव होगें. उन्होंने पूरे शहर से अपील की है कि वे इन आयोजन में जरूर आएं.

ये भी पढे़ं - 'हॉर्न नॉट ओके' कैंपेन लोगों को कर रहा जागरुक, ध्वनि प्रदूषण की दी जा रही जानकारी

Intro:सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए दौड़ेगा वुमन क्लब के साथ पूरा शहर Body:एकर : शुक्रवार को सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए वुमन क्लब सुंदरनगर मैराथन का आयोजन कर रहा है । सुंदरनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में वुमन क्लब सुंदरनगर की निदेशिका और चेयरमैन रितू खरबंदा ने बताया कि इस मैराथन में सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के नारे के साथ दौड़ा जाएगा । उन्होंने कहा कि वुमन क्लब सुंदरनगर में कई तरह कि जन कल्याण के काम करवा रहा है । जिसमें सिविल अस्पताल में फ्री बे्रकफास्ट , गरीब मेधावियों के लिए फ्री कोचिंग और स्कालरशिप , वृद्ध और बालिका अनाथ आश्रम में गतिविधियां आयोजित करना , गरीब लोगों को लिफाफे और कई कारोबार करवाने के लिए योजनाबद्ध सामान उपलब्ध करवाना और स्वस्थ समाज के लिए हैल्थ , बल्ड और योगा कैंप लगाए जाते है । उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्धेश्यों की पुर्ति के लिए हर साल जवाहर पार्क में एक दिवसीय विशाल लक्शी मेले का आयोजन किया जाता है । उन्होनें कहा कि इस साल भी यह मेला जवाहर पार्क में 17 नवंबर रविवार को आयोजित किया जा रहा है । इस मेले का उद्धघाटन एडीएम मंडी श्रवण मंाटा करेगें । उन्होंने कहा कि इस मले में बेबी शो जीरो से एक वर्ष और रैंप वाक एक से आठ साल तक आयोजित की जाएगी । उन्होंने कहा कि तंबोला मेम्स के अलावा और भी कई स्कूलों के सांस्कृतिक उत्सव होगें । उन्होने पूृरे शहर से अपील की है कि वह इन आयोजन में जरूर पधारे । इस मौके पर प्रधान वुमन क्लब नरेंद्रकौर साबा ,सचिव परनित खरबंदा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थी । Conclusion:बाइट : वुमन क्लब सुंदरनगर की निदेशिका और चेयरमैन रितू खरबंदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.