करसोग: उपमंडल के तहत चुराग में गैस सिलेंडर का वजन कम निकलने पर जनता भड़क गई है. मंगलवार को गैस सिलेंडर की डिलीवरी का दिन था, ऐसे में उपभोक्ताओं को गाड़ी से बिना वजन किए गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे थे. इस पर लोगों ने गैस एजेंसी के ठेकेदार से वजन करके सिलेंडर का वितरण करने की मांग की गई, लेकिन डिलीवरी देने आई गाड़ी में सिलेंडर का वजन करने के लिए कांटा नहीं रखा गया था. इस पर लोगों ने खुद ही साथ लगती दुकान से तराजू लाया और सिलेंडर का वजन किया. जनप्रतिनिधियों के मुताबिक सिलेंडर का वजन कम निकला.
सिलेंडर वितरण में धांधली का आरोप
चुराग पंचायत की प्रधान संतोष कुमारी और उप प्रधान चेतन शर्मा ने गैस वितरण में धांधली होने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम करसोग के गैस एजेंसी इंचार्ज को भी की गई है. जनप्रतिनिधियों ने इस तरह की लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. चुराग पंचायत की प्रधान संतोष कुमारी ने बताया कि गैस सिलेंडर का वजन कम आ रहा है. यह एक बहुत बड़ी धांधली है. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रशासन से भी बात की जा रही है.
सिलेंडर के वजन के लिए नहीं था कांटा
उप प्रधान चेतन शर्मा ने बताया कि जब गाड़ी में रखे सिलेंडरों का वजन किया गया तो सभी में गैस कम पाई गई. गाड़ी में सिलेंडर का वजन करने के लिए कांटा तक नहीं था. ऐसे में उन्होंने धांधली होने का आरोप लगाया है. गैस सिलेंडर सप्लायर तेजराम का कहना है कि तराजू खराब था. इस पर सब्जी की दुकान से दूसरा तराजू लाया गया और उपभोक्ताओं के सामने वजन किया गया जो बिल्कुल सही निकला. उन्होंने कहा कि गाड़ी में कांटा था, लेकिन उसकी बैटरी खत्म हो गई थी.
ठेकेदार को कांटा रखने के दिए निर्देश
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम करसोग गैस एजेंसी के इंचार्ज देवी सिंह का कहना है कि गैस सिलेंडर के वजन को लेकर शिकायत मिली है, लेकिन जब इस बारे में जानकारी ली गई तो पाया कि पहला तराजू खराब था. इसके बाद जब दूसरे तराजू में वजन किया गया तो वह सही निकला. उन्होंने कहा कि गाड़ी में कांटा रखने के बारे में ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं. अगर भविष्य में ऐसी शिकायत मिलती है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: भोरंज के बस्सी गांव में अजगर मिलने से मचा हड़कंप