ETV Bharat / state

जब मंच पर लहराया तिरंगा, देश भक्ति के रंग में रंग गई 'छोटी काशी'

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मंच पर तिरंगा फहराया देश भक्ति के रंग में रंग गई सांस्कृतिक संध्या

प्रस्तुति देते गायक.
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 4:31 AM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायिका पावनी पांडे व हिमाचली गायक नरेंद्र ठाकुर ने खूब धमाल मचाया. पावनी पांडे ने देश भक्ति से सराबोर गीत पेश कर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मंच पर तिरंगा फहराया.

mandi
प्रस्तुति देते गायक.

दोनों स्टार कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों की तालियां बटोरी. संध्या का आगाज सूरजमणी एंड पार्टी के शहनाई वादन से हुआ.

प्रस्तुति देते गायक (वीडियो).

पावनी पांडे ने लैला मैं लैला व मैं तेनू समझांवा गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद तेरी यादों में, बेवफा ब्यूटी व स्वीटी तेरा ड्रामा आदि गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. हिमाचली गायक नरेंद्र ठाकुर ने ओ रीनू ओ रीनू तेरी चिट्ठी पतरी आई न, बोतला फूटी, लाल थारे गे ओठडू झूरीए, रोक भाभिये, बुधुआ मामा, कांछी रे, बांगा चूटी ओ, जूरी री आंखटी आदि नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों खूब नचाया.

संध्या कार्यक्रम में बतौर उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम नयायमूर्ति धर्म चंद चौधरी मुख्यातिथि को उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायिका पावनी पांडे व हिमाचली गायक नरेंद्र ठाकुर ने खूब धमाल मचाया. पावनी पांडे ने देश भक्ति से सराबोर गीत पेश कर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मंच पर तिरंगा फहराया.

mandi
प्रस्तुति देते गायक.

दोनों स्टार कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों की तालियां बटोरी. संध्या का आगाज सूरजमणी एंड पार्टी के शहनाई वादन से हुआ.

प्रस्तुति देते गायक (वीडियो).

पावनी पांडे ने लैला मैं लैला व मैं तेनू समझांवा गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद तेरी यादों में, बेवफा ब्यूटी व स्वीटी तेरा ड्रामा आदि गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. हिमाचली गायक नरेंद्र ठाकुर ने ओ रीनू ओ रीनू तेरी चिट्ठी पतरी आई न, बोतला फूटी, लाल थारे गे ओठडू झूरीए, रोक भाभिये, बुधुआ मामा, कांछी रे, बांगा चूटी ओ, जूरी री आंखटी आदि नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों खूब नचाया.

संध्या कार्यक्रम में बतौर उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम नयायमूर्ति धर्म चंद चौधरी मुख्यातिथि को उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

Intro:खबर मेल पर भेजी गई है कृपया वहां से उठा ले.


Body:खबर मेल पर भेजी गई है कृपया वहां से उठा ले.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.