मंडी: जिंदगी भर की कमाई से बनाया हुआ घर जब पलक झपकते ही आंखों के सामने ही टूट जाए तो बहुत दुख होता है. दरअसल, बीते रविवार 14 अगस्त को भारी बारिश से हुई तबाही में मंडी जिले के सरकाघाट में आंखों के सामने ही पूरा मकान जमींदोज हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह मकान भारतीय सेवा से बतौर लांस नायक सेवानिवृत हुए अशोक गुलेरिया का था, जिन्होंने अपनी जिंदगी घर की कमाई से 2 साल पहले यह घर बनाया था. इतना ही नहीं घर के गैरेज में खड़ी लाखों की कार भी घर के साथ ही दब गई.
2 दिन पहले ही घर में करवाया था हवन: दरअसल, सेना में बतौर लांस नायक सेवानिवृत्त होने के बाद अशोक गुलेरिया हिमाचल पुलिस शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अशोक गुलेरिया ने सरकाघाट मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर गांव टटीही में दो साल पहले यह घर बनाया था. अशोक गुलेरिया ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे. दो दिन पहले ही इन्होंने इस घर में हवन भी करवाया था. अशोक गुलेरिया के भाई अश्वनी गुलेरिया ने बताया कि 14 अगस्त रविवार सुबह 7 बजे घर के साथ बनी सड़क में लैंडस्लाइड हुआ. उसके बाद उनके भाई ने गाड़ी गैरेज में लगा दी. बारिश के चलते धीरे-धीरे लैंडस्लाइड होती रही और घर के सामने बनी सड़क पूरी तरह से धंस गई.
लगभग 1 करोड़ रुपये का नुकसान: अश्वनी गुलेरिया ने बताया कि 3 बजे बारिश थमते ही जैसे ही धूप खिली तो पूरा घर जमींदोज हो गया. उन्होंने बताया कि घर, गाड़ी सहित उनके भाई का लगभग 1 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद अशोक गुलेरिया ने बुधवार को शिमला में ड्यूटी जॉइन कर ली है. अभी अशोक गुलेरिया अपनी पत्नी के साथ शिमला में ही रह रहे हैं. वहीं, टटीही गांव में अन्य घरों को भी खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने एहतियात तौर पर कई घरों को खाली करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: मंडी में हर तरफ तबाही, मलबे में दबे 8 लोगों के शव बरामद, कटोला में 2 बच्चियों की मौत, कई लोग अभी भी लापता