मंडी: सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चांबी के गांव सुसन के एक युवक ने शूटिंग में प्रदेश का नाम रोशन किया है. नेशनल शूटर कुलदीप वर्मा ने स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मेडल प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. कुलदीप वर्मा ने यह मुकाम प्रदेश के चंबा में आयोजित स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में हासिल किया है.
बता दें कि कुलदीप वर्मा शूटिंग के क्षेत्र में इससे पहले भी 2011 से लगातार नेशनल लेवल पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप समेत अन्य कई इवेंट में कई पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया हैं. अपने कैरियर की शुरुआत शूटिंग क्षेत्र में करने के दौरान आज तक कुलदीप वर्मा के नाम 7 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए हैं.
कुलदीप वर्मा का कहना है कि प्रदेश में कोई भी सरकार शूटिंग जैसे खेल को उभारने की दिशा में सार्थक कदम नहीं उठा पाई है. यहां तक कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक शूटिंग रेंज की व्यवस्था मुहैया नहीं करवा सकी है. इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले युवा प्रैक्टिस करने के लिए बाहरी राज्यों की ओर मुंह ताकने को विवश होकर रह गए हैं. कुलदीप वर्मा ने कहा कि वे इस खेल को और उभारने का प्रयास करेंगे.
बता दें कि जिला चंबा में संपन्न स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में सुंदरनगर के शैतानिक बाली, मुनीश कुमार, नंदलाल ठाकुर और वीरेंद्र कुमार ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण इनका चयन राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया था.