ETV Bharat / state

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन: गलत तरीके से ब्लास्टिंग बन रही लैंडस्लाइड का कारण, 2 ठेकेदारों के खिलाफ जांच शुरू

चंडीगढ़-मनाली हाईवे मंडी में लैंडस्लाइड के कारण बंद रहा. लैंडस्लाइड के कारण कई टूरिस्ट भी यहां फंस गए थे. मामले में अब पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लेते हुए जांच बिठा दी है. वहीं, पहाड़ों की गलत तरीके से ब्लास्टिंग के लिए NHAI को भी शिकायत भेजी है. पढ़ें पूरी खबर... (manali landslide news today) (kiratpur manali four lane update) (Chandigarh Manali National Highway).

Chandigarh Manali National Highway
गलत तरीके से ब्लास्टिंग बन रही लैंडस्लाइड का कारण
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 7:26 PM IST

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र जानकारी देते हुए.

मंडी: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरणों में चढ़ा हुआ है. यह फोरलेन मंडी जिले से होकर भी गुजर रहा है. मंडी से पंडोह तक बनने वाले पैच में 70 से 90 डिग्री पर खड़े पहाड़ों की कटिंग की जा रही है. पहाड़ों की कटिंग का कार्य फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के तहत ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इन ठेकेदारों द्वारा पहाड़ों की कटिंग गलत तरीके से जा रही है. जिस कारण लोहे जैसे मजबूत यह चट्टानें रेत के ढेर की तरह धराशायी हो रही हैं. इन ठेकेदारों द्वारा पहाड़ों की गलत तरीके से ब्लास्टिंग की शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंच रही थी.

पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लेते हुए जांच बिठा दी है. वहीं, पहाड़ों की गलत तरीके से ब्लास्टिंग के लिए NHAI को भी शिकायत भेजी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पिछले महीने भी उसी जगह लैंडस्लाइड हुआ है, जिस जगह बीती 25 जून को हुआ है. इस लैंडस्लाइड की वजह से ही चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. उन्होंने बताया कि जिन ठेकेदारों द्वारा ब्लास्ट का गलत तरीके से कटिंग की जा रही है उनकी जांच की जा रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वहीं, उन्होंने एनएचएआई व फोरलेन निर्माण कंपनी से आग्रह किया है कि इन पहाड़ों की कटिंग का उन्हीं ठेकेदारों से करवाएं जो इसकी समझ रखते हों. गौरतलब है कि बीती 25 जून को हुई बारिश के कारण 6 मील के पास दो जगह भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा व बड़ी-बड़ी चट्टानें नेशनल हाईवे पर आ पहुंची थी. जिससे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 20 घंटों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था. इस मार्ग के बंद होने से वाहन चालकों व पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In Himachal: मंडी में बारिश से बिगड़े हालात, Landslide से चंडीगढ़-मनाली NH बंद, पर्यटक फंसे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र जानकारी देते हुए.

मंडी: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरणों में चढ़ा हुआ है. यह फोरलेन मंडी जिले से होकर भी गुजर रहा है. मंडी से पंडोह तक बनने वाले पैच में 70 से 90 डिग्री पर खड़े पहाड़ों की कटिंग की जा रही है. पहाड़ों की कटिंग का कार्य फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के तहत ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इन ठेकेदारों द्वारा पहाड़ों की कटिंग गलत तरीके से जा रही है. जिस कारण लोहे जैसे मजबूत यह चट्टानें रेत के ढेर की तरह धराशायी हो रही हैं. इन ठेकेदारों द्वारा पहाड़ों की गलत तरीके से ब्लास्टिंग की शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंच रही थी.

पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लेते हुए जांच बिठा दी है. वहीं, पहाड़ों की गलत तरीके से ब्लास्टिंग के लिए NHAI को भी शिकायत भेजी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पिछले महीने भी उसी जगह लैंडस्लाइड हुआ है, जिस जगह बीती 25 जून को हुआ है. इस लैंडस्लाइड की वजह से ही चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. उन्होंने बताया कि जिन ठेकेदारों द्वारा ब्लास्ट का गलत तरीके से कटिंग की जा रही है उनकी जांच की जा रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वहीं, उन्होंने एनएचएआई व फोरलेन निर्माण कंपनी से आग्रह किया है कि इन पहाड़ों की कटिंग का उन्हीं ठेकेदारों से करवाएं जो इसकी समझ रखते हों. गौरतलब है कि बीती 25 जून को हुई बारिश के कारण 6 मील के पास दो जगह भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा व बड़ी-बड़ी चट्टानें नेशनल हाईवे पर आ पहुंची थी. जिससे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 20 घंटों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था. इस मार्ग के बंद होने से वाहन चालकों व पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In Himachal: मंडी में बारिश से बिगड़े हालात, Landslide से चंडीगढ़-मनाली NH बंद, पर्यटक फंसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.