मंडीः मंडी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अपना विजन बताने के बजाए नरेंद्र मोदी ने मंडी में अपने खाने व पीने समेत सेपू बड़ी का ही जिक्र किया है, जिससे साफ होता है कि वह महज लोगों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह अपना विजन तक रैली में नहीं रख पाए.
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि रैली में लोगों के समक्ष अपना विजन तक नहीं रखने से साफ हो रहा है कि कांग्रेस की लहर प्रदेश समेत देशभर में चल रही है और आखिरी वक्त में लोगों को ध्यान भटकाने के लिए अब नए-नए पैंतरे अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले देश की जनता के साथ किए गए वायदों और 5 साल में विकास करवाने में केंद्र सरकार पूरी तरह से असफल रही है.
पढ़ेंः चंबा में कांग्रेस पर अमित शाह का तंज, जो लोग महंगाई के खिलाफ नहीं लड़ सके वो देश के लिए क्या लड़ेंगे
कौल सिंह ने कहा कि पिछले 10 दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटिया भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नरेंद्र मोदी अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के खिलाफ मोदी ने गलत भाषा का प्रयोग किया है, जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में आलोचना करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का रूतबा होता है, पीएम की बात को दुनिया सुनती है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा तक को गिरा दिया है.
उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन की बात की जा रही है. इसके लिए यूपीए सरकार ने अंतरिम बजट में प्रावधान किया था, जिसे मोदी सरकार ने आगे बढ़ाया है. हालांकि अभी तक सैनिकों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाया है और सैनिक संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्रों का दुरूपयोग किया गया है और प्रदेशभर से लोग बुलाकर भी रैली सफल नहीं हो पाई है.
बता दें कि हिमाचल की राजनीति में स्टार वॉर शुरू हो चुका है. भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिमाचल में रैलियां कर रहे हैं. इस बीच आरोप प्रत्यारोप का भी खूब दौर चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः चंबा में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- पूरे देश में एक ही नाम सिर्फ नरेंद्र मोदी