करसोग: जिला मंडी के तहत करसोग नगर पंचायत को 3 मनोनीत सदस्य मिले हैं. सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम नरेंद्र सिंह ने मनोनीत सदस्यों उत्तम चंद चौहान, मनोज कुमार गुप्ता और सेवानंद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सदस्यों ने करसोग के विकास के लिए नगर पंचायत और सरकार के बीच एक कड़ी के तौर पर कार्य करने का संकल्प लिया.
उत्तम चंद चौहान ने नगर पंचायत का सदस्य मनोनीत करने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू , डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत प्रदेश कांग्रेस का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे सरकार और नगर पंचायत के बीच में एक कड़ी के रूप में कार्य करेंगे. करसोग क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे. नगर पंचायत के सदस्यों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बीच तालमेल स्थापित कर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी.
इसके लिए तहसील मुख्यालय से कार पार्किंग सहित सफाई व्यवस्था को सुधारा जाएगा. इसके अतिरिक्त करसोग नगर पंचायत परिधि में नई योजनाएं शुरू करने के लिए जल्द ही सदस्य मुख्यमंत्री से मिलेंगे. जिसके बाद सभी के सहयोग से योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा.
करसोग नगर पंचायत के 3 मनोनीत सदस्य के शपथ ग्रहण के मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश राज, नगर पंचायत अध्यक्ष सविता गुप्ता, उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरिओम शर्मा, नगर पंचायत सदस्य नरसिंह दास, रक्षा देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता, चेतन शर्मा सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.