धर्मपुर/मंडी: भरौरी पंचायत के करोला गांव में सड़क सुविधा उपलब्ध होने पर ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जेसीबी मशीन करोला गांव पंहुचने पर लोगों ने उसके ऊपर फूलों की बारिश शुरू कर दी. ग्रामीणों ने इसके लिए विधायक व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का विशेष रूप से धन्यवाद किया है, जिनके प्रयासों से यह सड़क उनके गांव तक पंहुची है.
ग्रामीण पृथी सिंह, कश्मीर सिंह, बंसीलाल, नरपत सिंह, चमनलाल, वीरी सिंह, अजय कुमार, बबलू गिरी, रूपलाल, पवन कुमार, चमारू राम, शेर सिंह, शांती राम, रूवालू राम, रोशनलाल का कहना है कि गांव में किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे पालकी पर उठाकर सड़क तक पंहुचाना पड़ता था. साथ ही घर बनाने के लिए सामान की कीमत से ज्यादा ढुलाई की कीमत देनी पड़ती थी. इसके कारण गांव अभी भी विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा था, लेकिन अब यहां सड़क सुविधा मिलने के बाद विकास की गति बढ़ेगी.
स्थानीय पंचायत प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि करोला गांव में सड़क सुविधा पंहुचाने की बहुत पुरानी मांग थी. ये मांग अब पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि यह सब प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह के प्रयासों से संभव हो पाया है. प्रधान विनोद कुमार ने करोला गांव में सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: टल्ली होकर किया FB LIVE...और फैला दी कोरोना की झूठी अफवाह, मामला दर्ज