ETV Bharat / state

देव कमरुनाग को मंडी शिवरात्रि से दी गई विदाई, कमरू घाटी के लिए रवाना हुए बड़ादेव - बड़ादेव कमरुनाग की विदाई

मंडी जनपद आराध्य देवता बड़ादेव कमरुनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए. बड़ादेव कमरुनाग ने आराध्य देवता बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी और सेरी मंच पर लोगों को कुछ देर के लिए दर्शन दिए, देव मिलन के बाद देवता यहां से अपने मूल स्थान कमरु घाटी के लिए रवाना हो गए.

Badadev kamarunag farewell to Chhoti Kashi on the last day of International Shivaratri Festival
फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:55 PM IST

मंडी : मंडी जनपद आराध्य देवता बड़ादेव कमरुनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए, शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन बड़ादेव कमरुनाग ने मंडी नगर के आराध्य देवता बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी, यहां पर हाजिरी भरने के बाद उन्होंने सेरी मंच पर लोगों को कुछ देर के लिए दर्शन दिए, देव मिलन के बाद देवता यहां से मूल स्थान कमरू घाटी के लिए रवाना हो गए.

क्या कहते हैं बड़ादेव कमरुनाग पुजारी निर्मल सिंह

देवता के पुजारी निर्मल सिंह ने बताया कि कमरू घाटी पहुंचने के लिए बड़ादेव को कई दिन लगेंगे, इस दौरान बड़ादेव कमरुनाग श्रद्धालुओं के बुलावे पर अपनी इच्छा के अनुसार मेहमान बनकर भक्तों के घर जाते हैं. बड़ादेव अपने लाव लश्कर के साथ अब कई दिनों तक भक्तों के यहां मेहमान रहेंगे, इसके बाद अपने मूल स्थान पर पहुंचेंगे.

वीडियो रिर्पोट

7 दिन तक श्रद्धालुओं को मिलते हैं दर्शन

सर्व देवता समिति प्रधान पंडित शिवपाल शर्मा ने कहा कि बड़ादेव कमरूनाग शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी की टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं, यहां पर वह 7 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं, उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु कमरु घाटी नहीं पहुंच पाते हैं. वह शिवरात्रि के दौरान बड़ादेव के दर्शन करते है.

कमरुनाग के आगमन से शिवरात्रि का शुभारंभ

आपको बता दें कि बड़ा देव कमरुनाग के आगमन से ही मंडी शिवरात्रि का शुभारंभ होता है और बड़ा देव कमरुनाग की विदाई के बाद ही जनपद के सभी देवी देवता अपने मूल स्थान के लिए रवाना होते हैं.

ये भी पढ़े:- मंडी शिवरात्रि में सभी कार्यक्रम रद्द, सादे तरीके से निकाली जाएगी अंतिम जलेब

मंडी : मंडी जनपद आराध्य देवता बड़ादेव कमरुनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए, शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन बड़ादेव कमरुनाग ने मंडी नगर के आराध्य देवता बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी, यहां पर हाजिरी भरने के बाद उन्होंने सेरी मंच पर लोगों को कुछ देर के लिए दर्शन दिए, देव मिलन के बाद देवता यहां से मूल स्थान कमरू घाटी के लिए रवाना हो गए.

क्या कहते हैं बड़ादेव कमरुनाग पुजारी निर्मल सिंह

देवता के पुजारी निर्मल सिंह ने बताया कि कमरू घाटी पहुंचने के लिए बड़ादेव को कई दिन लगेंगे, इस दौरान बड़ादेव कमरुनाग श्रद्धालुओं के बुलावे पर अपनी इच्छा के अनुसार मेहमान बनकर भक्तों के घर जाते हैं. बड़ादेव अपने लाव लश्कर के साथ अब कई दिनों तक भक्तों के यहां मेहमान रहेंगे, इसके बाद अपने मूल स्थान पर पहुंचेंगे.

वीडियो रिर्पोट

7 दिन तक श्रद्धालुओं को मिलते हैं दर्शन

सर्व देवता समिति प्रधान पंडित शिवपाल शर्मा ने कहा कि बड़ादेव कमरूनाग शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी की टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं, यहां पर वह 7 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं, उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु कमरु घाटी नहीं पहुंच पाते हैं. वह शिवरात्रि के दौरान बड़ादेव के दर्शन करते है.

कमरुनाग के आगमन से शिवरात्रि का शुभारंभ

आपको बता दें कि बड़ा देव कमरुनाग के आगमन से ही मंडी शिवरात्रि का शुभारंभ होता है और बड़ा देव कमरुनाग की विदाई के बाद ही जनपद के सभी देवी देवता अपने मूल स्थान के लिए रवाना होते हैं.

ये भी पढ़े:- मंडी शिवरात्रि में सभी कार्यक्रम रद्द, सादे तरीके से निकाली जाएगी अंतिम जलेब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.