सुंदरनगर/मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर में विश्रामगृह चौक के समीप सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. विश्राम गृह चौक पर लोक निर्माण विभाग की ओर से भूमिगत सड़क का काम किया जा रहा है, लेकिन धीमी गति से चल रहे इस निर्माण के काम के कारण यहां पर अभी तक दो दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं. इसको लेकर लोगों ने कई बार प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस काम को जल्द से जल्द निपटाया जाए, लेकिन प्रशासन और विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है.
ताजा घटनाक्रम में गुरुवार रात करीब 9 बजे कुल्लू से अनार लेकर पंजाब जा रही एक जीप विश्रामगृह चौक के समीप गड्ढे में जा घुसी और पलट गई, जिस कारण जीप में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और जीप में लदा लगभग 80 हजार रुपये का अनार भी बर्बाद हो गया. जीप के पलटने से नेशनल हाईवे 21 के दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा, जिस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी देते हुए सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि जीप पलटने से 3 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और लगभग 80 हजार रुपये का अनार बर्बाद हुआ है. जीप को भी भारी क्षति पहुंची है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही यहां पर व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो सुकेत व्यापार मंडल, स्थानीय जनता और व्यापारियों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि जीप के पलटने की जानकारी मिली थी. मौके पर पुलिस जवानों की ओर से जाम को खुलवा दिया गया है. जीप सवारों को मामूली चोटें आई हैं.
पढ़ें: नाहन के दोसड़का में चलते टेम्पो में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर