ETV Bharat / state

धर्मपुर को मिली करोड़ों की सौगात, IPH मंत्री ने बताया प्रदेश में मॉडल विधानसभा क्षेत्र - आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी स्योह

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सोमवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न इलाकों में करीब 13 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे जनहितैषी विकास कार्यों के चलते क्षेत्र ने प्रदेश में मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

धर्मपुर को मिली करोड़ों की सौगात.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:57 AM IST

मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बहरी, सिद्धपुर, स्योह, रांगड़ और फफडोल में 13 करोड़ की विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने करीब सात करोड़ रुपये से बनने वाली चकैणा से बैरी सड़क सुधार कार्य का शुभारंभ किया. इस सड़क के बनने से मियोह, चकैणा, बैहर, मलवा जोल, सिद्धपुर और परौण गांव की लगभग छह हजार की आबादी लाभान्वित होंगी.

इसके अलावा 502 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सिद्धपुर से सकलाना सड़क के सुधार कार्य का भी शुभारंभ किया, जिससे इलाके के लगभग 3000 लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने पांच लाख रुपये से बनने वाली सयोह ठाई से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी स्योह तक संपर्क सड़क कार्य का शुभारंभ किया, जिससे सयोह गांव के लगभग 250 लोगों को लाभ मिलेगा.

development works in dharampur
धर्मपुर को मिली करोड़ों की सौगात.

मंत्री ने पांच लाख रुपये की लागत से रांगड़ गांव की सड़क में सीमेंट-कंकरीट डालने के कार्य का शुभारंभ किया, जिससे रांगड़ गांव के लगभग 500 लोगों को लाभ मिलेगा. लगभग 93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पिपलीधार से फफडोल गांव के संपर्क मार्ग का गोरत मंदिर के प्रांगण से शुभारंभ किया, जिससे गोआरल, चमेहड़ और फफडोल गांव के लगभग 1500 बाशिंदे लाभान्वित होंगे.

development works in dharampur
धर्मपुर को मिली करोड़ों की सौगात.

कार्यक्रमों के दौरान सिंचाई मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही ज्यादातर समस्याओं का निपटारा भी कर दिया. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करें.

development works in dharampur
IPH मंत्री ने धर्मपुर को दी करोड़ों की सौगात.

मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बहरी, सिद्धपुर, स्योह, रांगड़ और फफडोल में 13 करोड़ की विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने करीब सात करोड़ रुपये से बनने वाली चकैणा से बैरी सड़क सुधार कार्य का शुभारंभ किया. इस सड़क के बनने से मियोह, चकैणा, बैहर, मलवा जोल, सिद्धपुर और परौण गांव की लगभग छह हजार की आबादी लाभान्वित होंगी.

इसके अलावा 502 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सिद्धपुर से सकलाना सड़क के सुधार कार्य का भी शुभारंभ किया, जिससे इलाके के लगभग 3000 लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने पांच लाख रुपये से बनने वाली सयोह ठाई से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी स्योह तक संपर्क सड़क कार्य का शुभारंभ किया, जिससे सयोह गांव के लगभग 250 लोगों को लाभ मिलेगा.

development works in dharampur
धर्मपुर को मिली करोड़ों की सौगात.

मंत्री ने पांच लाख रुपये की लागत से रांगड़ गांव की सड़क में सीमेंट-कंकरीट डालने के कार्य का शुभारंभ किया, जिससे रांगड़ गांव के लगभग 500 लोगों को लाभ मिलेगा. लगभग 93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पिपलीधार से फफडोल गांव के संपर्क मार्ग का गोरत मंदिर के प्रांगण से शुभारंभ किया, जिससे गोआरल, चमेहड़ और फफडोल गांव के लगभग 1500 बाशिंदे लाभान्वित होंगे.

development works in dharampur
धर्मपुर को मिली करोड़ों की सौगात.

कार्यक्रमों के दौरान सिंचाई मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही ज्यादातर समस्याओं का निपटारा भी कर दिया. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करें.

development works in dharampur
IPH मंत्री ने धर्मपुर को दी करोड़ों की सौगात.
Intro:मंडी : सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में हो रहे जनहितैषी विकास कार्यों के चलते क्षेत्र ने प्रदेश में मॉडल विधान सभा क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। क्षेत्र में विकास के कामों में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। वह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बहरी, सिद्धपुर, स्योह, रांगड़ तथा फफडोल में करीब 13 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ करने के बाद आयोजित जनसभाओं में बोल रहे थे।
Body:उन्होंने स्थानीय लोगों से बागवानी गतिविधियों को अपनाने के लिए आगे आने को कहा। साथ ही नकदी फसलों की खेती करने पर बल दिया ताकि उनकी आर्थिकी मजबूत हो सके। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न इलाकों में करीब 13 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने करीब 7 करोड़ रुपए से बनने वाली चकैणा से बैरी सड़क के सुधार कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के बनने से मियोह, चकैणा, बैहर, मलवा जोल, सिद्धपुर और परौण गांव की लगभग 6 हजार की आबादी लाभान्वित होंगी। 502 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सिद्धपुर से सकलाना सड़क के सुधार कार्य का भी शुभारंभ किया जिससे इलाके के लगभग 3000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 5 लाख रुपए से बनने वाली सयोह ठाई से आयुर्वेदिक डिस्पैन्सरी स्योह तक संपर्क सड़क कार्य का शुभारंभ किया जिससे सयोह गांव के लगभग 250 लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा 5 लाख रुपये की लागत से रांगड़ गांव की सड़क में सीमेंट-कंकरीट डालने के कार्य का शुभारंभ किया जिससे रांगड़ गांव के लगभग 500 लोगों को लाभ मिलेगा। लगभग 93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पिपलीधार से फफडोल गांव के सम्पर्क मार्ग का गोरत मंदिर के प्रांगण से शुभारंभ किया जिससे गोआरल, चमेहड़ तथा फफडोल गांव के लगभग 1500 बाशिंदे लाभान्वित होंगे। उन्होंने इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का निपटारा भी किया और सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें ताकि जनसाधारण को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।Conclusion:इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महासचिव रजत ठाकुर, मंडल महासचिव व पंचायत प्रधान समौड़ प्रताप सकलानी, प्रधान सिद्धपुर सरिता देवी, बैहरी पंचायत प्रधान कांता देवी, पंचायत प्रधान भरौरी विनोद कुमार, पंचायत खनौड के प्रधान ओम चंद, पंचायती राज संस्थानों के विभिन्न पदाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जेपी नायक, अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच मुकेश हीरा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विवेक धीमान, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, उपनिदेशक बागवानी एपी कपूर, बीडीओ धर्मपुर सतीश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.