मंडी: अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2019 में जिला प्रशासन व महिला व बाल विकास विभाग की ओर से सामूहिक कन्या पूजन करवाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2019 का शुभारंभ 9 मार्च के होगा, जिसमें 1008 कन्याओं का एक साथ पूजन किया जाएगा. जिसमें उन्हें 112 समूह में बैठाया जाएगा,एक समूह में 9 कन्या शामिल होंगी.
बता दें कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत जिला मंडी में जागरूकता के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि समाज मे बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.