सरकाघाट/मंडी: सरकार की ओर से किए जा रहे उद्धाटनों और शिलान्यास के दौरान लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकाघाट क्षेत्र के तहत बलद्वाड़ा में शुक्रवार को हुए विभिन्न विकास योजनाओं के उद्धाटन समारोह में लोग भारी संख्या में पंहुचे और लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया.
पुलिस व प्रशासन लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहे. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सांसद रामस्वरूप शर्मा के पहुंचने पर लोगों ने कहीं भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया.
समारोह के दौरान मंत्री और सांसद कार्यकर्ताओं से चिपके हुए नजर आ रहे थे. कुसिर्यों में भी कोई उचित फासला नहीं रखा गया था, लेकिन हद तब हुई जब लोग एक साथ अपनी समस्याएं पत्रों के माध्यम से देने लगे. एक साथ सैकड़ों लोग मंत्री को पत्र देते हुए दिखे.
पुलिस जवानों की ओर से इन लोगों में दूरी बनाने के लिए पूरा प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं हटे. लोगों को हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को भी कोशिश करते हुए देखा गया.