ETV Bharat / state

मंडी में देवदार के 66 स्लीपर बरामद, आरोपी मौके से फरार

पनारसा में देवदार के 66 स्लीपर बरामद मौके से आरोपी फरार दो लाख बताई जा रही लकड़ियों की कीमत

मंडी में देवदार के 66 स्लीपर बरामद
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 7:58 PM IST

मंडी: जिला में वन विभाग की टीम को अवैध लकड़ी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए पनारासा रेंज से एक जीप से देवदार के 66 स्लीपर बरामद किये हैं. दबिश के दौरान चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बरामद लकड़ियों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुत‌ाबिक वन विभाग की टीम ने पनारसा रेंज के अंर्तगत जवालापुर के देवखान में नाके के दौरान बलैरो पिकअप को रोका और उसमें से देवदार के 66 स्लीपर बरामद किये. जीप में सवार चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.

डीएफओ एसएस कश्यप ने कहा कि पुलिस को मामला सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि वन माफिया पर वन विभाग ने शिकंजा कसा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने ये कार्रवाई की है. 66 स्लीपर को गाड़ी समेत पुलिस को सौंप दिया गया है.

वन विभाग ने देवदार की लकड़ी व जीप को कब्जे में लेकर औट पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस थाना औट ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी औट ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है.

मंडी: जिला में वन विभाग की टीम को अवैध लकड़ी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए पनारासा रेंज से एक जीप से देवदार के 66 स्लीपर बरामद किये हैं. दबिश के दौरान चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बरामद लकड़ियों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुत‌ाबिक वन विभाग की टीम ने पनारसा रेंज के अंर्तगत जवालापुर के देवखान में नाके के दौरान बलैरो पिकअप को रोका और उसमें से देवदार के 66 स्लीपर बरामद किये. जीप में सवार चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.

डीएफओ एसएस कश्यप ने कहा कि पुलिस को मामला सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि वन माफिया पर वन विभाग ने शिकंजा कसा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने ये कार्रवाई की है. 66 स्लीपर को गाड़ी समेत पुलिस को सौंप दिया गया है.

वन विभाग ने देवदार की लकड़ी व जीप को कब्जे में लेकर औट पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस थाना औट ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी औट ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है.

पनारसा में देवदार की 66 कडियां बरामद, मौके पर आरोपी फरार
वन विभाग की टीम ने पु‌लिस के हवाले किया टैंपो और अवैध लकड़ियां
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
करीब दो लाख की बताई जा रही लकड़ियां
पनारसा के पास वन विभाग ने दी दबिश


मंडी। वन विभाग की टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर दबिश देते हुए पनारासा रेंज से एक जीप से 66 कड़ियां देवदार की बरामद की है। लेकिन मौके पर से चालक फरार होने में कामयाब रहा है। वन विभाग की टीम ने मामला पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं बरामद लकड़ियों की कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुत‌ाबिक वन विभाग की टीम ने पनारसा रेंज के अंर्तगत जवालापुर के देवखान में वन विभाग ने बलैरो पिकअप जीप से देवदार की 66 कडियां बरामद की हैं। वन विभाग की टीम ने नाके दौरान जीप को रोका तथा उसमें से 66 कडियां देवदार की बरामद की गई। सूचना है कि जीप में सवार चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। वन विभाग ने देवदार की लकडी व जीप को कब्जे में लेकर औट पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस थाना औट ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट कई है। थाना प्रभारी औट ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस जांच रही है कि गाड़ी किसके नाम है।व‌हीं डीएफओ एसएस कश्यप ने कहा कि पुलिस को मामला सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि वन माफिया पर वन विभाग ने शिकंजा कसा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। 66 नगों को गाड़ी समेत पुलिस को सौंप दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.