ETV Bharat / state

मंडी के बालीचौकी के भनवास में 12 कमरों का मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान - fire incident in mandi Balichowki

मंडी के बालीचौकी के भनवास में 12 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगा था. आग इतना भयानक लगा था की देखते ही देखते यह मकान पूरी तरह जल कर राख हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर..

House Burnt in Balichowki  mandi
बालीचौकी के भनवास में 12 कमरों का मकान जलकर राख
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 10:59 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बालीचौकी के भनवास में आगजनी की घटना पेश आई है. यहां सोमवार दोपहर को आग लगने से 12 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. आगजनी की इस घटना में 10 लाख का नुकसान हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे के समय घर के अंदर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि यह स्लेटपोश लकड़ी नुमा संयुक्त मकान था. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. .

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहार बाद लगभग 3:30 बजे ग्राम पंचायत भनवास के एक घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग की लपटे देखकर गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए. जब तक कुछ कर पाते तब तक आधा मकान जल चुका था. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. स्थानीय मोहन ने बताया कि आग बुझाने में थोड़ी सी भी देर होती तो अन्य घरों को भी नुकसान हो सकता था. बता दें कि यह मकान ढालु राम का था. इस घर को मवेशियों और स्टोर के लिए इस्तेमाल करते थे.

पंचायत के उप प्रधान भाग सिंह ने बताया कि मकान में आग लगने से करीब दस लाख रुपये नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई है. वहीं, नायब तहसीदार बालीचौकी हुक्कम राम ने बताया कि टीम को मौके पर भेज गया है. प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार उचित सहायता प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में शादी समारोह से लौट रहे पांच लोगों की कार खाई गिरी, 3 की मौत, 2 घायल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बालीचौकी के भनवास में आगजनी की घटना पेश आई है. यहां सोमवार दोपहर को आग लगने से 12 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. आगजनी की इस घटना में 10 लाख का नुकसान हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे के समय घर के अंदर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि यह स्लेटपोश लकड़ी नुमा संयुक्त मकान था. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. .

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहार बाद लगभग 3:30 बजे ग्राम पंचायत भनवास के एक घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग की लपटे देखकर गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए. जब तक कुछ कर पाते तब तक आधा मकान जल चुका था. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. स्थानीय मोहन ने बताया कि आग बुझाने में थोड़ी सी भी देर होती तो अन्य घरों को भी नुकसान हो सकता था. बता दें कि यह मकान ढालु राम का था. इस घर को मवेशियों और स्टोर के लिए इस्तेमाल करते थे.

पंचायत के उप प्रधान भाग सिंह ने बताया कि मकान में आग लगने से करीब दस लाख रुपये नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई है. वहीं, नायब तहसीदार बालीचौकी हुक्कम राम ने बताया कि टीम को मौके पर भेज गया है. प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार उचित सहायता प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में शादी समारोह से लौट रहे पांच लोगों की कार खाई गिरी, 3 की मौत, 2 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.