ETV Bharat / state

11 जनवरी को पूरे प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन करेंगे बिजली बोर्ड के कर्मचारी, जल्द MD को हटाने की मांग - मंडी न्यूज

Himachal Electricity Employees Protest: हिमाचल प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिए जाने की मांग की है. इसके साथ ही एमडी हरिकेश मीणा को को भी हटाने की मांग की है. वहीं, मांग नहीं मानने पर 11 जनवरी को बिजली बोर्ड के कर्मचारी प्रदेश भर से शिमला में जुटेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

HP Electricity Employees Protest
11 जनवरी को शक्ति प्रदर्शन करेंगे बिजली बोर्ड के कर्मचारी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 9:38 PM IST

शिमला: बिजली बोर्ड के कर्मचारी OPS की बहाली और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. इसको लेकर प्रदेश भर से बिजली बोर्ड के कर्मचारी 11 जनवरी को शिमला में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. जिसके लिए रणनीति तैयार की गई है. दरअसल, छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल के हर घर को रोशनी से जगमग करने वाले बिजली बोर्ड के कर्मचारी खुद अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश भर में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर दी गई है, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम के लाभ से अभी तक वंचित है. ऐसे में बिजली बोर्ड के कर्मचारी OPS की बहाली और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ गए हैं. इसको लेकर 11 जनवरी को कर्मचारी प्रदेश भर से शिमला में जुटेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

एमडी हरिकेश मीणा को हटाने की मांग: राज्य बिजली बोर्ड के हजारों कर्मचारी एमडी हरिकेश मीणा को भी हटाने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि आईएएस अधिकारी हरिकेश मीण दो महत्वपूर्ण विभागों का भी कार्यभार देख रहे हैं ऐसे में वे बिजली बोर्ड के कार्य पर अधिक ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसके अलावा बिजली बोर्ड के कर्मचारी ओपीएस बहाली के लिए भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

कर्मियों ने लगाए 'हरिकेश मीणा गो बैक' के नारे: बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने शिमला स्थित कुमार हाउस कार्यालय में लंच ब्रेक के दौरान लामबंद होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पर कर्मचारियों ने 'हरिकेश मीणा गो बैक' के नारे भी लगाए. कर्मचारियों का कहना है कि अगर आने वाले महीनों में भी इसी तरह वेतन और पेंशन में देरी होती रही, तो घर परिवार के रोजमर्रा के खर्च चलाने मुश्किल हो जायेंगे.

मांगे नहीं मानी तो उग्र होगा आंदोलन: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी एवं इंजीनियर ज्वाइंट फ्रंट के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड में तुरंत प्रभाव से स्थाई एमडी की नियुक्ति और ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए 11 जनवरी को शिमला में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर से कर्मचारी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा की इसके बाद भी अगर मांग नहीं मानी गई तो कर्मचारी प्रदेश भर में आंदोलन को और तेज कर देंगे.

ये भी पढ़ें: 'शास्त्री पदों के लिए आर एंड पी रूल में हो बदलाव, 5 हजार बेरोजगार शास्त्री हो रहे प्रभावित'

शिमला: बिजली बोर्ड के कर्मचारी OPS की बहाली और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. इसको लेकर प्रदेश भर से बिजली बोर्ड के कर्मचारी 11 जनवरी को शिमला में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. जिसके लिए रणनीति तैयार की गई है. दरअसल, छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल के हर घर को रोशनी से जगमग करने वाले बिजली बोर्ड के कर्मचारी खुद अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश भर में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर दी गई है, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम के लाभ से अभी तक वंचित है. ऐसे में बिजली बोर्ड के कर्मचारी OPS की बहाली और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ गए हैं. इसको लेकर 11 जनवरी को कर्मचारी प्रदेश भर से शिमला में जुटेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

एमडी हरिकेश मीणा को हटाने की मांग: राज्य बिजली बोर्ड के हजारों कर्मचारी एमडी हरिकेश मीणा को भी हटाने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि आईएएस अधिकारी हरिकेश मीण दो महत्वपूर्ण विभागों का भी कार्यभार देख रहे हैं ऐसे में वे बिजली बोर्ड के कार्य पर अधिक ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसके अलावा बिजली बोर्ड के कर्मचारी ओपीएस बहाली के लिए भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

कर्मियों ने लगाए 'हरिकेश मीणा गो बैक' के नारे: बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने शिमला स्थित कुमार हाउस कार्यालय में लंच ब्रेक के दौरान लामबंद होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पर कर्मचारियों ने 'हरिकेश मीणा गो बैक' के नारे भी लगाए. कर्मचारियों का कहना है कि अगर आने वाले महीनों में भी इसी तरह वेतन और पेंशन में देरी होती रही, तो घर परिवार के रोजमर्रा के खर्च चलाने मुश्किल हो जायेंगे.

मांगे नहीं मानी तो उग्र होगा आंदोलन: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी एवं इंजीनियर ज्वाइंट फ्रंट के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड में तुरंत प्रभाव से स्थाई एमडी की नियुक्ति और ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए 11 जनवरी को शिमला में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर से कर्मचारी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा की इसके बाद भी अगर मांग नहीं मानी गई तो कर्मचारी प्रदेश भर में आंदोलन को और तेज कर देंगे.

ये भी पढ़ें: 'शास्त्री पदों के लिए आर एंड पी रूल में हो बदलाव, 5 हजार बेरोजगार शास्त्री हो रहे प्रभावित'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.