मंडी: हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के निवर्तमान आर्किटेक्ट इन चीफ नंद लाल चंदेल को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शनिवार को पुणे में शुरू हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मानित किया गया है. देश भर के वास्तुकारों का यह सेमिनार शनिवार को शुरू हुआ, जिसका समापन आज होगा. इसका आयोजन हर साल द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा किया जाता है.
नंद लाल चंदेल को यह सम्मान हिमाचल प्रदेश में आर्किटेक्ट इन चीफ के पद पर रहते हुए किए गए कामों के उपल्क्षय में दिया गया है. चंदेल ने यह सम्मान पीएमआरडीए के मेट्रोपोलिटन कमिश्नर एंड चीफ कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुल मेहवाल आईएएस के हाथों प्राप्त हुआ. जबकि इस मौके पर डॉ. अमरनाथ सीबी बीआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा आर्किटेक्ट भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट की प्रिंसिपल डॉ. मुरूगकर समेत इंजीनियर जगत की जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं.
पुणे में 18 व 19 मार्च को 37वां अखिल भारतीय आर्किटेक्ट इंजीनियर्स का सम्मेलन हो रहा है. सम्मान मिलने के बाद आर्किटेक्ट नंद लाल चंदेल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के किसी भी आर्किटेक्ट या इंजीनियर को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का सम्मान व सेवाओं को मान्यता मिली है. उन्होंने इसके लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों, सरकार व एसोसिएशन का आभार जताया है.
गौरतलब है कि नंद लाल चंदेल प्रदेश में आर्किटेक्ट इन चीफ के पद से दो महीने पहले ही सेवानिवृत हुए हैं. उन्होंने पूरे प्रदेश में पहाड़ी शैली के निर्माण व यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप भवन बनाने में बड़ा योगदान दिया है. प्रदेश में उनके निर्देशन में बने कुछ भवन अपनी शैली को लेकर बेहद आकर्षक व चर्चित रहे हैं. मूल रूप से बिलासपुर जिले के रहने वाले नंद लाल चंदेल अब मंडी में ही रहते हैं और उन्हें इससे पहले कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. उन्हें पहाड़ी शैली संरक्षण संवर्द्धन सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के IPS अफसर एसपीजी में देंगे सेवाएं, विमुक्त रंजन डीआईजी एसपीजी नियुक्त