ETV Bharat / state

हिमाचल के 8 बच्चे नेशनल योगा ओलंपियाड में लेंगे भाग, 18 जून को भोपाल में प्रतियोगिता - नेशनल योगा ओलंपियाड में हिमाचल के बच्चों का चयन

मंडी में 2 दिवसीय अंडर 14 राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें शिमला और सोलन के बच्चों ने परचम लहराया है. इन बच्चों का चयन नेशनल योगा ओलंपियाड के लिए गया है, जो जून को भोपाल में होने वाले नेशनल योगा ओलंपियाड में भाग लेंगे.

Etv Bharat
हिमाचल के 8 बच्चे नेशनल योगा ओलंपियाड में लेंगे भाग
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 8:08 AM IST

मंडी: बाल स्कूल मंडी में आयोजित 2 दिवसीय अंडर 14 राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में शिमला और सोलन के बच्चों ने बाजी मारी है. अब यह बच्चे भोपाल में होने वाली नेशनल योगा ओलंपियाड में अपने करतब दिखाएंगे. भोपाल में यह प्रतियोगिता 18 जून को आयोजित होगी. 2 दिनों तक जारी राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड में छात्र वर्ग में जिला सोलन व छात्रा वर्ग में सोलन जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर दोनों वर्गों में जिला हमीरपुर जिला के छात्रों ने अपना परचम लहराया है. वहीं, तीसरे स्थान पर दोनों वर्गों में जिला बिलासपुर का रहा है.

शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक मंडी अमरनाथ राणा ने शिरकत की. उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस योगा ओलंपियाड में प्रदेश के 7 जिलों के 56 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें प्रत्येक जिला के 4 लड़कों और 4 लड़कियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि यहां से 8 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिसमें 4 लड़के और 4 लड़कियां शामिल हैं.

बाल स्कूल मंडी की प्रधानाचार्य जय श्री कपूर ने बताया इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 7 जिलों के बच्चों ने भाग लिया था. जबकि 5 जिलों ने बच्चे किसी कारणवश इस प्रतियोगिता में नहीं पहुंच पाए. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में योग ही एक मात्र ऐसा साधन हैं, जिससे तनाव मुक्त रहा जा सकता हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक और उसके बाद जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई. राज्य स्तरीय स्टेट योगा ओलंपियाड में अव्वल रहने बाले छात्रों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयनित किया गया है. 2 अव्वल जिला के 8 बच्चे भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये भी पढ़ें: सितंबर-अक्टूबर में होगा ग्रामीण ओलंपियाड, 40 हजार युवा करेंगे शिरकत: विक्रमादित्य सिंह

मंडी: बाल स्कूल मंडी में आयोजित 2 दिवसीय अंडर 14 राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में शिमला और सोलन के बच्चों ने बाजी मारी है. अब यह बच्चे भोपाल में होने वाली नेशनल योगा ओलंपियाड में अपने करतब दिखाएंगे. भोपाल में यह प्रतियोगिता 18 जून को आयोजित होगी. 2 दिनों तक जारी राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड में छात्र वर्ग में जिला सोलन व छात्रा वर्ग में सोलन जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर दोनों वर्गों में जिला हमीरपुर जिला के छात्रों ने अपना परचम लहराया है. वहीं, तीसरे स्थान पर दोनों वर्गों में जिला बिलासपुर का रहा है.

शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक मंडी अमरनाथ राणा ने शिरकत की. उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस योगा ओलंपियाड में प्रदेश के 7 जिलों के 56 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें प्रत्येक जिला के 4 लड़कों और 4 लड़कियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि यहां से 8 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिसमें 4 लड़के और 4 लड़कियां शामिल हैं.

बाल स्कूल मंडी की प्रधानाचार्य जय श्री कपूर ने बताया इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 7 जिलों के बच्चों ने भाग लिया था. जबकि 5 जिलों ने बच्चे किसी कारणवश इस प्रतियोगिता में नहीं पहुंच पाए. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में योग ही एक मात्र ऐसा साधन हैं, जिससे तनाव मुक्त रहा जा सकता हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक और उसके बाद जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई. राज्य स्तरीय स्टेट योगा ओलंपियाड में अव्वल रहने बाले छात्रों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयनित किया गया है. 2 अव्वल जिला के 8 बच्चे भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये भी पढ़ें: सितंबर-अक्टूबर में होगा ग्रामीण ओलंपियाड, 40 हजार युवा करेंगे शिरकत: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.