मंडीः सरकाघाट उपमंडल के तहत हटली पुलिस थाना के थानेदार ड्यूटी के दौरान दिन दहाड़े नशे की हालत में पाए गए. डीएसपी ने इसके बाद एसएचओ को सस्पेंड करने के बाद लाइन हाजिर किया है.
दरअसल डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह हटली थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान थाना के एसएचओ नशे गैर हाजिर पाए गए. इसके बाद डीएसपी ने रोजनामचे की जांच पड़ताल की. रोजनामचे के मुताबिक एसएचओ ड्यूटी पर पाए गए, लेकिन मौके पर गैर हाजिर थे. रोजनामचे में एसएचओ के न तो किसी काम के सिलसिले में बाहर जाने और न ही छुट्टी पर जाने की एंट्री थी. बावजूद इसके वह थाने में नहीं थे.
जांच पड़ताल पर पता चला कि एसएचओ अपने क्वार्टर में ही हैं. इसके बाद पता चला की एसएचओ अपने क्वार्टर में ही है. डीएसपी भी एचएचओ से मिलने क्वार्टर में पहुंच गए, लेकिन एसएचओ की हालत देखकर डीएसपी भी दंग रह गए. ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होने पर डीएसपी ने स्थानीय अस्पताल में उनका मेडिकल करवाया. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने एसएचओ को तुरंत सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया.
मामले की अगली कार्रवाई के लिए डीएसपी ने पुलिस अधीक्षक मंडी को रिपोर्ट भेज दी है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हटली पुलिस थाना के निरीक्षण के दौरान एसएचओ नशे के हालत में मिले. जिस वजह से उन्हें सस्पेंड किया गया. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी.