मंडी: जिला में पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट की प्रक्रिया अब आखिरी पड़ाव पर है. कल यानि शनिवार को ड्राइवर पदों के लिए ग्राउंड टेस्ट व ड्राइविंग स्किल टेस्ट लिया जाएगा.
शुक्रवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पड्डल में दो हजार युवाओं को बुलाया गया. गत वीरवार को भी 2 हजार युवाओं को बुलाया गया था. जिनमें से 1667 का पंजीकरण हुआ. जिनमें से 1153 ने ग्राउंड टेस्ट क्लियर किया है. रोजाना खाकी पहनने के लिए सैकड़ों युवा पड्डल मैदान पहुंच रहे हैं. यहां चिलचिल्लाती धूप के बीच युवा मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं. ग्राउंड टेस्ट में फेल युवा निराश वापिस लौट रहे हैं. अधिकतर युवा रेस व लांग जम्प में ही पिछड़ रहे हैं, जबकि अन्य पड़ाव पर आसानी से पास हो रहे हैं.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पड्डल मैदान में 29 जून को पहले ड्राइवर पदों के लिए शारिरिक दक्षता परीक्षा होगी. इसके बाद पुरुष कांस्टेबल पदों के लिए बुलाये गए उम्मीदवारों का ग्राउंड टेस्ट लिया जाएगा. बताया कि मैदान में सभी पड़ाव में वीडियोग्राफी जारी है.
बता दें कि मंडी जिला में 174 पुरूष व महिला कॉन्स्टेबल के पदों के लिए भर्ती हो रही है. जिसके लिए इन दिनों पड्डल में ग्राउंड टेस्ट में युवा खूब पसीना बहा रहे हैं. ग्राउंड टेस्ट की बाधा पार करने वालों की अब लिखित परीक्षा होगी.