मंडी: सुंदरनगर में सोमवार को भाजपा मंडल के आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण सभा के दौरान वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे.
इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाना एक ऐतिहासिक भूल का सुधार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35-ए को खत्म करने का फैसला एक ऐतिहासिक फैसला रहा है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को राष्ट्रपति से स्वीकृत इस फैसले पर पूरे राष्ट्र में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे इसके पीछे की विचारधारा के बारे में सभी को जानकारी हो.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद देश को एक अखंडित व्यवस्था मिली और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सैकड़ों रियासतों को इकठ्ठा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि इनके लगातार प्रयासों के बाद भाजपा सरकार ने आज कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटा कर सभी को समान अधिकार देने की कोशिश की है. भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल अनुच्छेद 370 और 35-ए को लेकर किए गए वादे भाजपा ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाकर केंद्रीय नेतृत्व ने देश को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकजुट किया है.
स्थानीय विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 'एक देश एक संविधान' के रूप में एक तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है और आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए को अस्थाई तौर पर लगाया गया था. इसके कारण कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिला.
विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35-ए को खत्म करना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में समय-समय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुच्छेद 370 और 35-ए पर आवाज बुलंद की है. इसका श्रेय मोदी सरकार के साथ आम लोगों को भी जाता है.