मंडी: पर्याप्त बर्फबारी होने के बाद मंडी जिला के सेब बागवानों ने बगीचों में नई प्लांटेशन शुरू कर दी है. सेब, प्लम, खुमानी और अन्य गुठलीदार फलों की नई पौध लगाना शुरू कर दिया है. बागवानी विभाग की नर्सरियों से बागवानों ने पौधों की धड़ाधड़ खरीद शुरू कर दी है.
बागवानों ने बगीचों में नमी होते ही पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है. नाचन, सराजघाटी, एप्पल वैली करसोग और अन्य सेब उत्पादित क्षेत्रों में बागवानों ने बम्पर बर्फबारी के बाद पौधरोपण शुरू कर दिया है. बागवानों का कहना है कि इस बार फलदार पौधों को लगाने का सही समय है और नमी भी पर्याप्त है. बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने बताया कि आजकल सेब और अन्य गुठलीदार फलों को लगाने का सही समय है.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: जेपी नड्डे री ताजपोशी समारोहा लेई दिल्ली रवाना होए सीएम जयराम ठाकुर