ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद बगीचों में सेब समेत गुठलीदार फलों की पौध लगाने में जुटे बागवान

नाचन, सराजघाटी, एप्पल वैली करसोग और अन्य सेब उत्पादित क्षेत्रों में बागवानों ने बम्पर बर्फबारी के बाद पौधरोपण शुरू कर दिया है. बागवानों का कहना है कि इस बार फलदार पौधों को लगाने का सही समय है और नमी भी पर्याप्त है.

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 8:05 PM IST

gardeners engaged in planting fruits after snowfall in mandi, बगीचों में सेब समेत गुठलीदार फलों की पौध लगाने में जुटे मंडी के बागवान
बर्फबारी के बाद बगीचों में सेब समेत गुठलीदार फलों की पौध लगाने में जुटे मंडी के बागवान

मंडी: पर्याप्त बर्फबारी होने के बाद मंडी जिला के सेब बागवानों ने बगीचों में नई प्लांटेशन शुरू कर दी है. सेब, प्लम, खुमानी और अन्य गुठलीदार फलों की नई पौध लगाना शुरू कर दिया है. बागवानी विभाग की नर्सरियों से बागवानों ने पौधों की धड़ाधड़ खरीद शुरू कर दी है.

वीडियो.

बागवानों ने बगीचों में नमी होते ही पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है. नाचन, सराजघाटी, एप्पल वैली करसोग और अन्य सेब उत्पादित क्षेत्रों में बागवानों ने बम्पर बर्फबारी के बाद पौधरोपण शुरू कर दिया है. बागवानों का कहना है कि इस बार फलदार पौधों को लगाने का सही समय है और नमी भी पर्याप्त है. बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने बताया कि आजकल सेब और अन्य गुठलीदार फलों को लगाने का सही समय है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: जेपी नड्डे री ताजपोशी समारोहा लेई दिल्ली रवाना होए सीएम जयराम ठाकुर

मंडी: पर्याप्त बर्फबारी होने के बाद मंडी जिला के सेब बागवानों ने बगीचों में नई प्लांटेशन शुरू कर दी है. सेब, प्लम, खुमानी और अन्य गुठलीदार फलों की नई पौध लगाना शुरू कर दिया है. बागवानी विभाग की नर्सरियों से बागवानों ने पौधों की धड़ाधड़ खरीद शुरू कर दी है.

वीडियो.

बागवानों ने बगीचों में नमी होते ही पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है. नाचन, सराजघाटी, एप्पल वैली करसोग और अन्य सेब उत्पादित क्षेत्रों में बागवानों ने बम्पर बर्फबारी के बाद पौधरोपण शुरू कर दिया है. बागवानों का कहना है कि इस बार फलदार पौधों को लगाने का सही समय है और नमी भी पर्याप्त है. बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने बताया कि आजकल सेब और अन्य गुठलीदार फलों को लगाने का सही समय है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: जेपी नड्डे री ताजपोशी समारोहा लेई दिल्ली रवाना होए सीएम जयराम ठाकुर

Intro:मंडी। पर्याप्त बर्फबारी होने के बाद मंडी जिला के सेब बागवानों ने बगीचों में नई प्लांटेशन शुरू कर दी है। सेब, प्लम, खुमानी और अन्य गुठलीदार फलों की नई पौध लगाना शुरू कर दिया है। बागवानी विभाग की नर्सरियों से बागवानों ने पौधों की धड़ाधड़ खरीद शुरू कर दी है।
Body:बागवानों ने बगीचों में नमी होते ही पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है। नाचन, सराजघाटी, एप्पल वैली करसोग और अन्य सेब उत्पादित क्षेत्रों में बागवानों ने बम्पर बर्फबारी के बाद पौधरोपण शुरू कर दिया है। बागवानों ज्ञान चन्द, सतेन्द्र, बीके ठाकुर, डीडी ठाकुर, दिनेश कुमार, लाल सिंह, नारायण सिंह, नंद लाल, घनश्याम ठाकुर, नारायण और लाभ सिंह ने बताया कि इस बार फलदार पौधों को लगाने का सही समय है और नमी भी पर्याप्त है। बागवानी विशेषज्ञ डॉ एसपी भारद्वाज ने बताया की आजकल सेब और अन्य गुठलीदार फलों को लगाने का सही समय है।

बाइट - बागवानConclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.