करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में बरसात खत्म होते ही अब आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. करसोग की ग्राम पंचायत सराहन के पंलोह गांव में चार गोशालाएं जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि कुछ मिनटों में ही गौशालाएं राख के ढेर में तब्दील हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरु कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंगल लगी आग की लपटें हवा के साथ गौशाला तक पहुंच गई. देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने चार गौशालाओं को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि एक मवेशी आग में थोड़ा जरूर झुलस गया, बाकी अन्य सभी मवेशियों को बचा लिया गया.
राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट तैयार की है. विभाग के मुताबिक चारों गौशालाओं को करीब तीन लाख का नुकसान आंका गया है. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है और छानबीन जारी है.