मंडी: जिले की जोगिंद्रनगर पुलिस ने एक लग्जरी कार में सवार चार युवकों से चिट्टा व चरस बरामद की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, मंडी पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में जोगिंद्रनगर के पास पठानकोट चौक पर शनिवार को जोगिंद्रनगर पुलिस नाकेबंदी पर थी. इस बीच शक के आधार पर चौंतड़ा से मंडी की ओर आ रही एक लग्जरी कार में सवार चार युवकों के साथ कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार में सवार चारों युवाओं से 115 ग्राम चरस और 55 ग्राम हेरोइन बरामद की और मौके पर ही चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों की पहचान संजीव कुमार निवासी हराबाग, ओमप्रकाश निवासी पंजागणा, चालक कमलकांत निवासी हराबाग और हरजीत सिंह जिला कांगड़ा के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ मंडी पुलिस का अभियान जारी है. वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि आरोपियों की खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.