सुंदरनगर: मंडी जिला में प्रदेश सरकार के कद्दावर नेता जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल द्वारा किए गए शिलान्यास पट्टिकाओं को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. वहीं मामले में जलशक्ति विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में नाराजगी जताई है..
रातों-रात तोड़ डाली शिलान्यास पट्टिकाए
जानकारी के अनुसार मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल द्वारा गत वर्ष 30 नवंबर को दो विकासत्मक कार्यों का शिलान्यास किया गया था. इसमें किसान भवन निहरी और पेयजल योजनार सुधार शामिल थे लेकिन मंगलवार देर रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा मौके पर लगी शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ दिया.
प्रदेश भाजपा महामंत्री ने जताई नाराजगी
जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने निहरी पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने मामले को लेकर रोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास करवाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस को यह विकास रास नहीं आ रहा है और कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा इस तरह की हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है जो बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा.
विभाग ने दर्ज करवाई एफआईआर
मामले को लेकर जलशक्ति विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता ई. अनिल वर्मा ने कहा कि निहरी क्षेत्र में दो शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने को लेकर एक मामला सामने आया है. मामले में विभाग ने एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नई शिलान्यास पट्टिकाएं मौके पर लगा दी जाएगी.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि निहरी क्षेत्र में शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ने का मामला सामने आया है.उन्होंने कहा कि मामले में संबंधित पुलिस थाना के द्वारा एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से लौट कर यूं ही नहीं गरज रहे सीएम जयराम, क्या है इस आत्मविश्वास का राज