करसोग: वन मंडल करसोग की पांगणा रेंज के तहत जाछ चेक पोस्ट पर अवैध रूप से बिरोजा ले जा रहा टेंपो पकड़ा गया है. चेकपोस्ट पर तैनात वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान बुधवार की देर रात करीब 12 बजे यह कार्रवाई की है.
अवैध बिरोजा से भरा टेंपो पांगणा से सुंदरनगर की ओर जा रहा था. इस दौरान वन विभाग चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात बीओ रमेश चंद ठाकुर, वन रक्षक प्रेम सागर और वन कार्यकर्ता कमल देव ने गाड़ी को रोका. रोके जाने पर वाहन चालक और गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति वन विभाग की टीम को देखकर मौके से फरार हो गए. चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान टेंपो में 130 टीन बिरोजे के पाए गए.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
चेक पोस्ट कर्मियों ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ठाकुर दास को इसकी जानकारी दी. सुबह वन खंड अधिकारी सुभाष डोगर और वन परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद गाड़ी को कब्जे में लेकर निहरी चौकी में केस दर्ज किया गया. वन खंड अधिकारी करसोग सुभाष डोगर ने बताया कि पांगणा रेंज के तहत देर रात अवैध तरीके से बिरोजे से लदा एक टेंपो जाछ चेकपोस्ट पर पकड़ा गया है. इसमें 130 बिरोजे के टीन बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रशासन ने जारी की कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइन, बिना काम आने-जाने पर बरती जाएगी सख्ती