सरकाघाट/मंडी: त्योहार आने के साथ ही मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के कारोबार शुरू हो गए हैं. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को जिला सहायक आयुक्त की अगवाई में सरकाघाट, टिहरा और अवाहदेवी में विभिन्न मिठाइयों के सैंपल भरे. विभाग के अधिकारियों ने गुलाब जामुन, रसगुल्ला और मोतीचूर के लड्डुओं के सैंपल भरे. इसके साथ ही बिस्किट और इमली के भी सैंपल भरे गए.
जिला सहायक आयुक्त अरूण चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ सरकाघाट, टिहरा और अवाह देवी में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया और मिठाईयों के सैंपल भरे हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी. अगर मिठाइयों के सैंपल में कोई गड़बड़ी सामने आई तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि त्योहारी सीजन में खाद्य वस्तुओं में किसी तरह की मिलावट और सेहत से खिलवाड़ न हो. इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने निरीक्षण करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें: मेरिट दरकिनार कर नागपुर और नाभा से हो रही HPU में शिक्षकों की भर्ती: विक्रमादित्य सिंह